1 लाख रुपए का नकली नोट पकड़ाया, बैंक में जमा करने पहुंचा व्यापारी तब हुआ खुलासा
गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब बैंक से बैकुंठपुर पुलिस थाना फोन पहुंचा और 1 लाख रुपए के नकली नोट मिलने की बात बताई गई। एक व्यापारी चार लाख रुपए जमा करने बैंक पहुंचाथा। इसमें से एक लाख रुपए नकली निकले। 200-200 रुपए के नोट थे। बैंक प्रबंधन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नकली नोट जब्त कर लिए हैं। संबंधित व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।
रीवा। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कांस्ट्रक्शन व्यापारी इस्लामुद्दीन पुत्र समसुद्दीन अंसारी इण्डियन बैंक शाखा बैकुंठपुर में पैसा जमा करने पहुंचा था। बैंक के कैशियर ने नोट जमा करने के पहले उसकी जांच की। जांच में दो-दो सौ रुपए के नोट जब गिनने शुरू किए गए तो फेक करंसी होने का पता चला। नोट का परीक्षण किया गया तो करीब एक लाख रुपए नोट नकली मिले। नकली नोट पुलिस ने किए जप्त किए। पुलिस ने मामले में कास्ट्रक्शन व्यापरी के खिलाफ नकली करंसी के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
व्यापारी ने बताया कि किसी खरीददार ने दिए थे नोट
एक लाख रुपए के नकली नोट के साथ पकड़े गए व्यापारी से पुलिस फेक करंसी के संबंध में जानकारी जुटा रही है। डीएसपी उमेश प्रजापति ने बताया कि व्यापारी द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उसे 10 से 12 दिन पहले किसी बिल्डिंग मटेरियल के खरीददार ने यह नोट दिए थे, लेकिन नोट देने वाले को वह नहीं पहचानता । आशंका है कि व्यापारी पुलिस को सही जानकारी नहीं दे रहा। बहरहाल नकली नोट के संबंध में पुलिस व्यापारी से सच उगलवाने का प्रयास कर रही है।
नकली नोट मिलने से हड़कंप मच गया है
जानकारी दी गई कि आरोपी व्यापारी इस्लामुद्दीन असली नोट के बीच में नकली नोट रखकर उसे जमा करने के प्रयास में पकड़ा गया। जानकारी दी गई कि वह बैकुंठपुर स्थिल पहलवान टाल के बगल में रीवा सिरमौर रोड में बिल्डिंग मटेरियल का कारोबार करता है, फिलहाल चुनावी मौसम में नकली नोट मिलने से तरह-तरह की चर्चाए व्याप्त है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।