नकली छात्र: विवि की परीक्षा में 12 छात्र नकल करते पकड़े गए
अवधेश प्रताप ङ्क्षसह विवि की परीक्षाएं शुरू हो गई है। सोमवार को उडऩदस्ता दल ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया तो चार परीक्षा केन्द्र में 12 छात्र नकल करते पकड़े गए। इनके खिलाफ नकल प्रकरण बनाया गया है। मऊगंज, रायपुर कर्चुलियान, मनगवां और नईगढ़ी में नकल प्रकरण बनाया गया है।
जिला उडऩदस्ता की टीम ने पकड़े नकलची
रीवा।अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-24 की परीक्षाओं का आयोजन कराया जा रहा है। इस परीक्षा में सोमवार को 12 छात्र नकल करते पकड़े गए। विश्वविद्यालय द्वारा गठित जिला उडऩदस्ता दल ने संबंधित छात्रों के पास से नकल सामग्री जब्त की, जिसके चलते संबंधित छात्रों का नकल प्रकरण बनाया गया। उडऩदस्ता सुबह की पाली में सबसे पहले शासकीय कॉलेज रायपुर कर्चुलियान पहुँचा, जहां 3 छात्र नकल करते पकड़ाये। फिर उडऩदस्ता दल ने शासकीय कॉलेज देवतालाब का मुआयना किया, जहां परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित मिली। अगली पाली की परीक्षा में उडऩदस्ता शासकीय कॉलेज मऊगंज पहुँचा, जहां 4 छात्रों के विरुद्ध नकल प्रकरण बना। ऐसे ही, शासकीय कॉलेज नईगढ़ी में 3 और शासकीय कॉलेज मनगवां में 2 छात्रों को नकल सामग्री के साथ पकड़ा गया। इस प्रकार, सोमवार को कुल 12 छात्रों का नकल प्रकरण बना। उडऩदस्ता दल में डॉ एमयू खान, डॉ महानंद द्विवेदी व डॉ पुष्पेंद्र पाण्डेय सम्मलित रहे। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय द्वारा यह परीक्षा तीन पालियों में कराई जा रही है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 7 से 10 बजे के बीच हो रही है। ऐसे ही, दूसरी पाली की परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक संचालित हो रही है, जबकि तीसरी पाली की परीक्षा का आयोजन दोपहर 3 से 6 के मध्य हो रहा है। सोमवार को बीएससी, बीकॉम अंतिम वर्ष एवं एमए, एमएससी, एमकॉम के छात्रों की परीक्षा रही।