मेडिकल कॉलेज में हुआ नेत्रदान करने वालों के परिजनों का सम्मान
श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में नेत्रदान जागरुकता पखवाड़ा का समापन अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पखवाड़ा के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। वहीं नेत्रदान करने वालों के परिजनों को सम्मानित किया गया।
रीवा। ज्ञात हो कि हर साल 25 अगस्त से 8 सितंबर के बीच में नेत्रदान जागरुकता पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है। इस साल भी जागरुकता पखवाड़ा का आयोजन मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग में आयोजित किया गया था। किसी कारण से समापन पर कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पाया था। इसके लिए 26 सितंबर का दिन चुना गया। नेत्रदान जागरुकता पखवाड़ा का समापन कार्यक्रम मंगलवार को मेडिकल कॉलेज के लेक्चर हाल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डीन डॉ पीसी द्विवेदी उपस्थित रहे। इसके अलावा कॉलेज डीन डॉ मनोज इंदूलकर, संजय गांधी अस्पताल अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा, डॉ रामाभिलाष दुबे, नेत्र रोग विभाग की एचओडी डॉ शशि जैन सहित कई चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ और पीजी डॉक्टर मौजूद रहे।
कार्यक्रम में साल भर में नेत्रदान करने वाले लोगों के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया था। उनके परिजनों को कार्यक्रम में सम्मान किया गया। डॉ शशि जैन ने बताया कि साल भर में नेत्र रोग विभाग को 19 डोनर मिले थे। उनकी मदद से कई लोग दोबारा दुनिया देख पाए। इन सभी लोगों के परिजनों को बुलाया गया था। उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा पखवाड़ा के दौरान कॉलेज में पोस्टर, बैनर आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था। इसमें विजेता छात्रों को अतिथियों के हाथों पुरस्कृत भी किया गया।