सुसुर ने भाजपा ज्वाइन किया और दामाद भोपाल अटैच हो गए, नप गए नान जिला प्रबंधक

नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधन को झटका लग गया। ससुर का भाजपा का दामन थामना भी उन्हें राहत नहीं दे पाया। एक तरफ ससुर रमाशंकर मिश्रा ने भाजपा का दामन थामा। वहीं दूसरी तरफ दामाद की रीवा की छुट्टी हो गई। उन्हें भोपाल अटैच कर दिया गया। झोर का झटका धीरे से लगा है।

सुसुर ने भाजपा ज्वाइन किया और दामाद भोपाल अटैच हो गए, नप गए नान जिला प्रबंधक

नान जिला प्रबंधक को रीवा से हटाया, भोपाल अटैच
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर की गई कार्रवाई
रीवा। रीवा में नागरिक आपूर्ति निगम में जिला प्रबंधक के पद पर देवेन्द्र तिवारी पदस्थ थे। वह रीवा के पूर्व कांग्रेस नेता और वर्तमान में भाजपा के नेता रमाशंकर मिश्रा के दामाद हैं। उनकी पत्नी पूर्णिमा तिवारी कांग्रेस से वार्ड क्रमांक 2 की जिला पंचायत सदस्य भी हैं। उन्हें अब यह तसल्ली थी कि ससुर के भाजपा में जाने के बाद उनका कांग्रेस और भाजपा दोनों तरफ से सध जाएगा। हालांकि ऐसा हुआ नहीं। उन्हें निर्वाचन आयोग ने जोर का झटका दे दिया है।  नागरिक आपूर्ति निगम रीवा के जिला प्रबंधक देवेंद्र तिवारी को रीवा से हटाकर उन्हें भोपाल अटैच किया गया है। इसके साथ ही अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी को अब फूड कंट्रोलर के साथ ही नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक का प्रभार सौंपा गया है। यह कार्रवाई चुनाव आयोग के निर्देश पर की गई है।
-----------
चुनाव आयोग तक पहुंची थी देवेन्द्र तिवारी की शिकायत
दरअसल चुनाव आयोग को शिकायत की गई थी कि जिला प्रबंधक नान देवेंद्र तिवारी द्वारा लोकसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। इस शिकायत को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने संज्ञान में लिया। शासन नागरिक आपूर्ति निगम को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। निर्वाचन आयोग की आपत्ति के बाद नागरिक आपूर्ति निगम के महाप्रबंधक ने आदेश जारी किया है। इस आदेश में चुनाव आयोग निर्देश पर जारी आदेश में उल्लेख किया है कि कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. द्वारा पत्र क्रमांक/570/04-05/ शिका./ लो.स./2024/5323 दिनांक 08/04/2024 श्री देवेन्द्र तिवारी, जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम, जिला रीवा की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर उनकी सेवायें मूल विभाग में सौंपने अथवा उन्हें संसदीय क्षेत्र रीवा की सीमा से अन्यत्र स्थानांतरित करने बावत निर्देशित किया गया है।
एडीएम सम्हालेंगी जिम्मेदारी
उक्त निर्देश के अनुक्रम में देवेन्द्र तिवारी जिला प्रबंधक / क्षेत्रीय प्रबंधक रीवा को आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर, मुख्यालय भोपाल में पदस्थ किया जाता है। देवेन्द्र तिवारी जिला कार्यालय का प्रभार सपना त्रिपाठी प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी रीवा को सौंपकर 08 अप्रैल को ही कार्यमुक्त होकर अगले कार्यदिवस में मुख्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। यहां उल्लेखनीय है कि 08 अप्रैल को आदेश जारी हुआ और उसी दिन प्रभार सौंप कर अगले दिन भोपाल में आमद देने का आदेश दिया गया।
और भी कई आरोप लगे थे
नान जिला प्रबंधक देवेंद्र तिवारी की तेज तर्रार कार्यशैली को लेकर उन पर कई आरोप लगे थे। उन पर मिलरों के धान आवंटन पर भेद भाव का आरोप लगाया गया था और शिकायतें भी की गई थीं। हालांकि इस पर उन्होंने स्पष्टीकरण दिया था और जिसमें वह नई गाइड लाइन के नाम्र्स के अनुसार की काम करने की बात कही थी। शिकायत को भी बेनामी व फर्जी करार दिया था। कलेक्टर ने शासन को पत्र लिखकर ऐसी शिकायतों पर जांच नहीं करने सलाह भी दी थी लेकिन चुनाव आयोग से की गई शिकायत पर उन्हें राहत नहीं मिल सकी।