बेखौफ बदमाशों ने युवक को सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर चाकुओं से गोदा
रीवा में बदमाश बेखौफ हो गए हैं। अपराध करने के पहले उन्हें पुलिस का जरा सा भी डर नहीं सताता। मामूली बात पर भी चाकू और बंदूक चला देते हैं। घोघर में एक युवक को कुछ बदमाशों ने मामूली विवाद पर दौड़ा दौड़ा कर चाकुओं से गोद डाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया।
रीवा। शहर में बदमाश बेखौफ हैं, खाकी का इनको कोई डर नहीं। आए दिन गोली चालन, लूट, चेन स्नेचिंग, चोरी सहित चाकूबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं। पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है तो वहीं अपराधी पुलिस को वारदात को अंजाम देते हुए खुला चैलेंज दे रहे हैं। रीवा में सिलसिलेवार हो रहीं वारदातों के बीच बुधवार को बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। फिल्मी स्टाइल में एक युवक को सड़क के बीच सरेराह दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से गोद डाला। घटना को चार से पांच युवकों ने मिलकर अंजाम दिया और युवक को लहूलुहान हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए। बता दें कि यह घटना बुधवार सुबह तकरीबन 8 बजे सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के घोघर कब्रिस्तान के सामने की है।
पेट, पीठ में कई वार किए, काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहा
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रानी तालाब निवासी विशाल शिल्पकार नामक युवक को बिछिया निवासी कुछ युवक अपने साथ बुलाकर लाए और कब्रिस्तान के समीप उस पर चाकू से हमला कर दिए। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो आरोपियों नें युवक को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से गोदा जिससे युवक के पीठ, पेट और जांघ के हिस्से में चाकू के कई निशान हंै। इधर सरेराह हुई घटना के दौरान मौजूद लोगों ने कोतवाली पुलिस सहित अधिकारियों को फोन कर सूचना देने का प्रयास किया गया तो किसी ने भी फोन रिसीव नहीं किया, जिसके बाद एसपी को फोन पर सूचना दी गई और ट्रैफिक थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल ले गई। घायल युवक के मुताबिक हमलावर बिछिया निवासी सोहेल खान, लकी खान सहित अन्य लोग शामिल हंै। बताया जा रहा है कि पीडि़त और आरोपियों का एक दिन पूर्व विवाद हुआ था, जिस दौरान पीडि़त ने आरोपी पक्ष पर चाकू से हमला करने की कोशिश की थी। जिसके बाद दूसरे दिन आरोपियों ने अपने ऊपर हमले का जवाब देते हुये युवक को पहले घर से बुलाकर अपने साथ लाए और फिर उसे चाकू से गोद डाला। फिलहाल घायल युवक को उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया गया है, जिसका उपचार संजय गांधी अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है।