अपडेट न्यूज: पुलिस का शर्मनाक चेहरा आया सामने, वसूली से तंग आकर युवक ने लगा ली फांसी, छोड़ गया सुसाइड नोट

खाकी फिर बदनाम हुई है। रीवा के सिटी कोतवाली पुलिस की करतूत ने एक युवक को फांसी के फंदे से लटकने को मजबूर कर दिया है। युवक पर दर्ज मामला खत्म करने के बदले पिछले कई महीनों से उसे प्रताड़ित कर रहे थे। रुपए वसूल रहे थे। ₹100000 तक ले चुके थे। इस वसूली से तंग आकर युवक ने फांसी लगा ली और पुलिस की करतूत को बेनकाब करने के लिए एक सुसाइड नोट पीछे छोड़ गया।इस मामले केा गंभीरता से लेते हुए सुसाइड नोट में दर्ज दोनों पुलिसकर्मियों को लाइनअटैच कर दिया गया है।

अपडेट न्यूज: पुलिस का शर्मनाक चेहरा आया सामने, वसूली से तंग आकर युवक ने लगा ली फांसी, छोड़ गया सुसाइड नोट
सुसाइड नोट

रक्षक ही बन गए भक्षक, पिछले कई महीनों से रीवा सिटी कोतवाली पुलिस के दो आरक्षक कर रहे थे वसूली

Vindhyabulletin.com रीवा। मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत पांडेन टोला निवासी संतोष कुशवाहा के ऊपर कुछ महीने पहले एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसी मामले को खत्म करने के लिए सिटी कोतवाली के दो पुलिसकर्मी संतोष से वसूली कर रहे थे। संतोष पुलिस की प्रताड़ना से तंग आ चुका था। वह आए दिन गिरफ्तार करने के नाम पर उस पर दबाव बनाते और रुपए लेकर चले जाते। गुरुवार को भी दोनों पुलिसकर्मी संतोष के घर पर दबिश देने पहुंचे थे, लेकिन अंदर का नजारा देखकर वह दंग रह गए। संतोष फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया। 

परिजनों का आरोप है कि पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर ही संतोष ने फांसी लगा ली है। इस आरोप ने पुलिस विभाग के मुंह पर कालिख पोत दी है। एक तरफ जहां सरकार पर कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार का कांग्रेस आरोप मढ़ रही है। वहीं रीवा के इस ताजा मामले ने खाकी को भी दागदार कर दिया। 

इसलिए वसूल रहे थे रुपये

परिजनों ने बताया कि 3 महीने पहले संतोष कुशवाहा का उसके ही किराएदार से विवाद हुआ था। किराएदार ने संतोष कुशवाहा पर ही एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया गया था। इसी प्रकरण को खत्म करने के लिए सिटी कोतवाली के दो पुलिसकर्मी संतोष से अवैध वसूली कर रहे थे। अब तक ₹100000 उससे ले भी चुके हैं। 

सुसाइड नोट में यह लिख गया संतोष 

संतोष ने के जेब से जो सुसाइड नोट मिला है। उसमें उसने दो पुलिसकर्मियों को पर परेशान करने का आरोप लगाया है। उसने लिखा है कि मेरी मौत का जिम्मेदार है। तुलसीदास थाना सिटी कोतवाली के रूप में पदस्थ और उसका भाई साथी लंकेश वर्मा जो कि मेरे को परेशान कर रहे थे। अभी तक उन्होंने ₹100000 ले चुके हैं और आज भी मांग रहे हैं। 

दोनों पुलिकर्मियों को किया गया लाइनअटैच
संतोष कुशवाहा के आत्महत्या मामले में अधिकारियों ने दोनों पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया है। सुसाइड नोट में मृतक के दो पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। इससे पुलिस विभाग की जमकर किरकिरी हो रही थी। इस मामले केा गंभीरता से लेते हुए सुसाइड नोट में दर्ज दोनों पुलिसकर्मियों को लाइनअटैच कर दिया गया है।