हेडमास्टर से गालीगलौज करने वाले महिला शिक्षक निलंबित

मध्येपुर माध्यमिक स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। एक महिला शिक्षक ने स्कूल में पदस्थ महिला हेडमास्टर को गालियां दी थी। अभद्र भाषा का उपयोग भी किया था। जाति सूचक शब्दों का उपयोग किया था। मामले की जांच के बाद कलेक्टर ने महिला शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

हेडमास्टर से गालीगलौज करने वाले महिला शिक्षक निलंबित
File photo

कलेक्टर ने जांच के बार की कार्रवाई
रीवा। आपको बता दें कि दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। यह वीडियो मध्येपुर माध्यमिक स्कूल का था। इसमें महिला शिक्षक अरुणा मिश्रा स्कूल के हेडमास्टर विमला प्रजापति के लिए अपशब्दों का उपयोग करती हुई सुनाई और दिखाई पड़ रही थी। मामला संज्ञान में आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने इसे गंभीरता से लिया। मामले की जांच के निर्देश दिए। बीईओ आकांक्षा सोनी सहायक संचालक और डीपीसी को जां के निर्देश दिए गए। दोनों अधिकारी स्कूल पहुंचे। टीम के पहुंचने के पहले ही महिला शिक्षक स्कूल से गायब हो गईं। उन्हें अलग अलग नंबरों से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने किसी भी नंबर से फोन नहीं उइाया। इसके बाद टीम के सदस्यों ने स्कूल में मौजूद शिक्षकों और छात्रों से जानकारी जुटाई। उनके बयान दर्ज किए। जांच के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का प्रस्ताव जिला कलेक्टर के पास भेज दिया। कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला शिक्षक अरुणा मिश्रा को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में महिला शिक्षक का मुख्यालय विकासखंड रायपुर कर्चुलियान नियत किया गया है।
आजाक थाना में भी दर्ज कराई गई है शिकायत
शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मध्येपुर संकुल मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 3 की प्रधानाध्यापक विमला प्रजापति ने महिला शिक्षक अरुण मिश्रा के खिलाफ एक शिकायत आजाक थाना रीवा में भी दर्ज कराई है। उन्होंने महिला शिक्षक जाति सूचक एवं अश्लील शब्दों से अपमानित करते हुए धमकी दिए जाने की शिकायत की है। साथ ही महिला शिक्षा के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।