अंतत: अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग खत्म, प्रक्रिया पूरी होने में लग गए तीन दिन

सहायक और प्राथमिक शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया तीसरे दिन पूरी हो गई। शुक्रवार को 11 बजे से ही काउंसलिंग शुरू कर दी गई थी। कला संकाय के 141 शिक्षक काउंसलिंग में शामिल हुए। वहीं 9 सहायक शिक्षक विज्ञान संकाय के काउंसलिंग में शामिल नहीं हो पाए थे। उन्हें भी अवसर दिया गया।

अंतत: अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग खत्म, प्रक्रिया पूरी होने में लग गए तीन दिन

अंतिम दिन 141 प्राथमिक और 9 सहायक शिक्षकों की हुई काउंसलिंग
रीवा। ज्ञात हो कि रीवा जिला में सहायक और प्राथमिक अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग आयोजित की गई थी । तीन दिनों से स्कूल शिक्षा विभाग ने काउंसलिंग आयोजित की थी। मार्तण्ड स्कूल क्रमांक एक में ही काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा था। शुक्रवार को तीसरे दिन जाकर काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई। काउंसलिंग की शुरुआत सहायक शिक्षकों से की गई थी। सहायक शिक्षकों की काउंसलिंग बुधवार को आयोजित की गई। पहले सभी की काउंसलिंग एक ही दिन निर्धारित की गई थी। हालांकि एक दिन में काउंसलिंग पूरी नहीं हुई। दूसरे दिन प्राथमिक शिक्षकों की काउंसलिंग आयोजित की गई। पहले दिन विज्ञान संकाय के शिक्षकों की काउंसलिंग की गई। देर शाम तक काउंसलिंग की गई। कला संकाय के शिक्षकों का नंबर ही नहीं आया। कला संकाय के शिक्षकों को तीसरे दिन शुक्रवार को सुबह 10 बजे बुलाया गया। हालांकि काउंसलिंग तीसरे दिन भी एक घंटे देरी से शुरू हुई। सुबह 11 बजे से सभी शिक्षकों को वरिष्ठता क्रम में स्कूल चयन के लिए बुलाया गया। स्कूल चयन के बाद फीडिंग की गई। कला संकाय के 151 शिक्षकों ने स्कूलों का चयन किया। इसमें 9 शिक्षक ऐसे भी थे जो गुरुवार को विज्ञान संकाय की काउंसलिंग में शामिल नहीं हो पाए थे। उन्हें भी कमिश्नर लोक शिक्षण के निर्देशानुसार काउंसलिंग में शामिल किया गया।


शिक्षकों की खत्म हुई परेशानी
अतिशेष शिक्षक पिछले तीन दिनों से काउंसलिंग के लिए मार्तण्ड स्कूल क्रमांक एक का चक्कर लगा रहे थे। हर दिन किसी न किसी वर्ग के शिक्षकों की काउंसलिंग आगे सरक जा रही थी। तीसरे दिन यह प्रक्रिया पूरी हो गई है। नई स्कूलें अतिशेष शिक्षकों को अलॉट कर दी गई हैं। ज्वाइनिंग के बाद नए शैक्षणिक संस्थान में शिक्षक बिना तनाव के अब सेवाएं दे सकेंगे।
शाम 7 बजे तक आयोजित की गई काउंसलिंग
शुक्रवार को कुल 150 शिक्षकों की काउंसलिंग आयोजित की गई। काउंसलिंग में शिक्षकों की संख्या ज्यादा थी। आनलाइन काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा था। शाम 7 बजे तक मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 1 में प्रक्रिया चली। इसके बाद काउंसलिंग में शामिल शिक्षकों की फीडिंग और जानकारी भोपाल भेजने की प्रक्रिया की गई। काउंसलिंग के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता, सहायक संचालक राजेश मिश्रा आदि अधिकारी मौजूद रहे।