बैकुंठपुर में भड़की आग, 25 एकड़ में खड़ी फसल जलकर राख
गुरुवार को बैकुंठपुर थाना अंतर्गत सौर 569 गांव में आग ने तांडव मचाया। लगातार दूसरे दिन बैकुंठपुर के किसानों को आग के कहर का सामना करना पड़ा। करीब 25 एकड़ में खड़ी फसल और काटकर रखी फसल जलकर राख हो गई। आग बुझाने के लिए रीवा से फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां बुलानी पड़ी। तीन घंटे तक खेत खलिहान धू धू कर जलते रहे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
किसानों का टूट कहर, लाखों रुपए का हुआ नुकसान
रीवा। बैकुंठपुर में गुरुवार को फिर आगजनी की घटना हुई। किसानों की फसलों पर आग का कहर टूटा। बैकुंठपुर थाना अंतर्गत सौर 569 में कई किसान बर्बाद हो गए। 25 एकड़ में आग लग गई। आग की वजह खेतों के ऊपर से गुजरी बिजली की लाइन के आपस में टकराने से आग लगना बताया जा रहा है। घटना गुरुवार को दोपहर 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है। 11 केवी लाइन का तार टूट कर खेतों में गिर गया। इससे आग भड़क गई। आग ने इस कदर अपना रौद्र रूप दिखाया कि उसके सामने सब बेबस नजर आए। करीब 25 एकड़ की फसलों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। जिस तेजी से आग फैल रही थी। उसे रोकने में ही सारे प्रयास असफल साबित हो रहे थे। खेतों में फसलें काट कर किसानों ने रखी हुईं थी। वह भी इस आग में जल कर राख हो गई। किसान उसे हटा तक नहीं पाए। आग को काबू करने के लिए किसानो ने काफी प्रयास किया। खेतों में लगी आग को डंडे से पीट कर बुझाने की कोशिश की। रास्ता भी काटा लेकिन उसे रोक नहीं पाए। बैंकुंठपर की फायर ब्रिगेड अपर्याप्त थी। रीवा से फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां बुलानी पड़ी। घंटों मशक्कत के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका। दो से तीन घंटों में ही आग ने किसानों को तबाह कर दिया। उनकी सारी फसलें जलाकर राख कर दी। आगजनी की घटना में लक्ष्मण पांडेय , अजीज खान,बाबू लाल कोल,सुनीता आदिवासी,जवाहर द्विवेदी,लाल मोहम्द,नजीर खान फसल जलकर स्वाहा हो गई।