दुकान में भड़की आग, सब जलकर हो गया राख, दुकानदार देखते ही रो पड़ा

सिविल लाइन थाना अंतर्गत शुक्रवार की देर रात सिरमौर चौराहा में सोनी इलेक्ट्रिकल्स की दुकान में आग भड़क गई। दुकान से धुंआ उठता देख। आसपास के दुकानादारों ने दमकल और पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने लोगों की मदद से आग पर घंटों मशक्कत के बाद काबू पाया। आगजनी की घटना में लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। दुकानदार जब मौके पर पहुंचा तो दुकान की हालत देखते ही उसकी आंखों से आसूं बह निकलते।

दुकान में भड़की आग, सब जलकर हो गया राख, दुकानदार देखते ही रो पड़ा

रीवा। मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना अंतर्गत सिरमौर चौराहा में शराब की दुकान के सामने आद्या डायग्नोस्टिक सेंटर के ठीक बगल में सोनी इलेक्ट्रिकल्स की दुकान हैं। गड़रिया निवासी रामनिवास सोनी दुकान बंद करने के बाद शुक्रवार की रात को घर चले गए थे। उनके घर जाने के बाद ही अचानक उनके दुकान से धुंआ उठने लगा। इसे देकर आसपास के लोगों ने दुकानदार से संपर्क करने की कोशिश की। जब दुकानदार से संपर्क नहीं हुआ तो इसकी सूचना दमकल और पुलिस विभाग को दी गई। चंद मिनटों में ही मौके पर पुलिस और दमकल की गाड़ी पहुंच गई। दुकान में ताला लगा हुआ था। आसपास के दुकानदारों और लोगों की मदद से शटर को तोडऩे की कोशिश की गई। काफी मशक्कत के बाद ही शटर को तोड़ा गया। हालाकि तब तक दुकानदारा को भी फोन पर सूचना मिली। वह भी गड़रिया से भागते हुए मौके पर पहुंचे। उनके पहुंचने के बाद शटर की चाबियां तो मिल गई लेकिन उसे खोला नहीं जा सका। इसके बाद शटर को तोड़कर ही हटाया गया। तब कहीं आग बुझाने का सिलसिला शुरू हुआ। दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दुकान की हालत देखकर ही
सोनी इलेक्ट्रिकल्स की दुकान में लाग लगने की सूचना दुकान संचालक को दी गई। दुकान संचालक भागता हुआ गड़रिया से वापस सिरमौर चौराहा दुकान पहुंचा। दुकान की हालत देखकर उसके होश उड़ गए। उसकी आंख से आंसू बह आए। वह बेसुध सा हो गया। उसके कुछ समझ में नहीं आ रहा था। लोगों ने बताया कि दुकानदार ने शुक्रवार को ही हजारों रुपए का सामान खरीदकर लाया था। वह सब आग में स्वाहा हो गया। लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जरा हा है। आसपास के लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका। आग विकराल होने से पहले से उस पर काबू कर लिया गया। यदि आग भड़कती तो एक तरफ मेडिकल स्टोर तो दूसरी तरफ डायग्नोस्टिक सेंटर था। दोनों में ही नुकसान पहुंचता।