आग ने मचाया तांडव....सुबह खटखरी में जली दुकानें, शाम को करोड़ों का एलजी को शोरूम हुआ खाक

मंगलवार को आग ने जमकर तांडव मचाया। सुबह खटखरी में कई दुकानें आग ने खाक कर दी। वहीं शाम को शहर में एलजी शोरूम धूधूकर जल उठा। ढ़ाई घंटे में करोड़ों रुपए का शोरूम जलकर खाक हो गया। पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा सम्हाला। करीब 40 टैंकर पानी आग बुझाने में लगा।

आग ने मचाया तांडव....सुबह खटखरी में जली दुकानें, शाम को करोड़ों का एलजी को शोरूम हुआ खाक

बरा में बद्रिका शोरूम के सामने शाम 7 बजे लगी आग
आग की लपटों से दहला रीवा, एसी, फ्रीज सब बम की तरह फूट रहे थे
रीवा। मंगलवार को आग ने मऊगंज और रीवा में जमकर तांडव मचाया। सुबह मऊगंज के खटखरी चौराहा में दुकानों में आग भड़क गई। सुबह एक दुकान में आग लगी। धीरे धीरे आग ने अपना ऐसा रौद्र रूप दिखाया कि आसपास की सभी दुकानें धधक उठीं। कई दुकानों में आग भड़क गई। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। फायर बिग्रेड की गाडिय़ां तक समय पर नहीं पहुंची। लाखों रुपए का नुकसान हुआ। खटखरी में लगी आग ठंडी भी नहीं हुईं थी कि शाम को 7 बजे रीवा में हाहाकार मच गया। एलजी शोरूम में आग भड़क गई।
ढ़ाई घंटे तक धधकता रहा शोरूम
एलजी शोरूम में शाम 7 बजे अचानक आग लग गई। आग ने ऐसा रूप चंद मिनटों में ऐसा रूप धारण किया कि आग की लपटे आसमान तक उठने लगी। आग की सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी गई। कुछही देर मे पुलिस और नगर निगम का अमला पहुंच गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने भी मोर्चा सम्हाल लिया।करीब 5  गाडिय़ां आग बुझाने के लिए लगाई गईं। नगर निगम के पास चार फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां थी। ऐसे में एमरजेंसी में एयरपोर्ट की गाड़ी को भी बुलाया गया। पांच दमकल की गाडिय़ों ने आग पर काबू पाने की कोशिश शरू की।करीब  ढ़ाई घटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने में करीब 40 टैंकर पानी लगा।
होने लगा था विस्फोटक
  घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बरा मोहल्ले में एनएच किनारे अखिलेश गुप्ता के एलजी शो रूम में अचानक आग भड़क उठी। शो रूम के अंदर एलजी कंपनी के रिफ्रेजरेट, वाशिंग मशीन, टीवी सहित भारी संख्या में इलेक्ट्रानिक सामान रखे हुए थे जो जलकर राख हो गए। आगजनी में दो मंजिला बिल्डिंग पूरी तरह जल गई है साथ ही आसपास के लोग भी इसके चलते प्रभावित हुए है। फिलहाल पुलिस द्वारा अब आगजनी के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
अचानक हुए ब्लास्ट से मची भगदड़
एलजी शो रूम में आगजनी के बाद अंदर से ब्लास्टिंग जैसा धमाका सुनकर भगदड़ की स्थित भी मच गई। फायर ब्रिगेड के दमकल वाहन लगातार पानी ला लाकर आग को बुझाने का प्रयास करती रही। बताया जा रहा है कि एलजी शो रूम के बगल से ही सुपर मार्केट संचालन की तैयारी की जा रही थी, जिसके कारण यहां इलेक्ट्रानिक वेल्डिंग का कुछ कार्य भी चल रहा था। आशंका है कि वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से आगजनी की घटना हुई है। फिलहाल अब तक आगजनी के स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सके है। समान थाना पुलिस द्वारा पूरी घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है।
33 केवी और 11केवी लाइन भी हुई प्रभावित, कई मोहल्ले की बिजली गुल
एलजी शो रूम में भीषण आग लगने से सिर्फ दुकान में रखा इलेक्ट्रानिक सामान ही नहीं जला। पास से ही गुजरी एलटी लाइन, 11 केवी और 33 केवी लाइन भी प्रभावित हुई है। आगजनी की घटना के बाद तार गल गए थे। इसके कारण विद्युत विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर दोनों तरफ से लाइनों को काट दिया। इसके कारण समदडिय़ा गोल्ड की तरफ जाने वाली 33 केवी लाइन बंद हो गई। समदडिय़ा गोल्ड फीडर में लाइट बंद रही। इसी तरह मानस नगर की तरफ नेहरू नगर से जाने वाली 11 केवी लाइन भी प्रभावित हुई। इसके कारण करीब 7 से 8 ट्रांसफार्मर तक सप्लाई प्रभावित हुई। रात में इन क्षेत्रों में बिजली बहाल नहीं हो पाई। अब बुधवार की सुबह ही विद्युत विभाग की टीम बिजली सप्लाई बहाल करने के लिए मोर्चा सम्हालेगी।