प्राथमिक शिक्षकों के प्रथम और द्वितीय क्रमोन्नति आदेश जारी लेकिन इन के दस्तावेजों में गड़बड़ी, रुकी क्रमोन्नति, देखें लिस्ट

प्राथमिक शिक्षकों की क्रमोन्नति आदेश जारी कर दिया गया है। मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 1 में आयोजन कर डिप्टी सीएम ने क्रमोन्नति का आदेश वितरित किया गया था। इस क्रमोन्नति आदेश में कई शिक्षकों के दस्तावेजों में गड़बड़ी मिली। उनके क्रमोन्नति पर रोक लग गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी संकुल प्राचार्यों को पत्र जारी कर लगाई गई आपत्तियों का निराकरण कर प्रकरण फिर से प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

प्राथमिक शिक्षकों के प्रथम और द्वितीय क्रमोन्नति आदेश जारी लेकिन इन के दस्तावेजों में गड़बड़ी, रुकी क्रमोन्नति, देखें लिस्ट
file photo

प्रथम क्रमोन्नति में 90 शिक्षकों के दस्तावेजों में गड़बड़ी
द्वितीय क्रमोन्नति में 147 शिक्षकों के अभिलेख अधूरे
रीवा। ज्ञात हो कि स्कूल शिक्षा विभाग शिक्षकों को क्रमोन्नति प्रदान करने की कार्रवाई कर रहा है। रीवा में प्राथमिक शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसमें करीब 237 शिक्षक ऐसे हैं, जो प्रथम और द्वितीय क्रमोन्नति से वंचित रह गए हैं। उनके दस्तावेज ही पूरे नहीं थे। विभागीय क्रमोन्नति समिति ने प्रकरणों पर आपत्ति लगा दी है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी संकुल प्राचार्यों को पत्र जारी कर अपात्रों की लिस्ट भेजी थी। इन सभी संकुल प्राचार्यों को दस्तावेजों की पूर्ति कर प्रकरण को समय सीमा में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद भी अब तक प्रकरणों को प्राचार्यों ने पूरा नहीं कराया है। प्राचार्यों की बरती जा रही लापरवाही से शिक्षकों को क्रमोन्नति का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
-------------------------------


प्राथमिक शिक्षक प्रथम क्रमोन्नति में 90 शिक्षक शामिल
प्राथमिक शिक्षकों के प्रथम क्रमोन्नति में अपात्रों की जो सूची जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी की गई है। इसमें 90 शिक्षक शामिल हैं। कुछ शिक्षकों के दस्तावेज संलग्न नहीं होने से उन्हें अपात्र कर दिया गया है। कई शिखकों को बीईओ के हस्ताक्षर नहीं होने के कारण अपात्र कर दिया गया है। नियुक्ति, संविलियन आदेश तक दस्तावेजों में नहीं मिले। इन सभी लोकसेवकों के दस्तावेजों के पूर्ति करने के आदेश दिए गए हैं। अपात्रों की सूची में श्रीमती मनोरमा मिश्रा, पुष्पा सिंह, पूजा द्विवेदी, अमर ङ्क्षसह, ऊषा ङ्क्षसह, किरण मिश्रा, नरङ्क्षसह बहादुर सिंह, सविता पाटेल, धीरज प्रकाश मिश्रा, निशा जायसवाल, शकुंतला शुक्ला पनवार, माया देवी पनवार, श्यामधर यादव पनवार, सुखीनंद कोल पनवार, पन्नालाल विश्वकर्मा पनवार, चित्रकूरी वर्मा पनवार, भूपेन्द्रमणि त्रिपाठी, रामकरण सिंह, मुन्नालाल वर्मा पनवार, लालता प्रसाद पाण्डेय, सुरेश प्रसाद मिश्र, रजनीश द्विवेदी, हरिओम आरख पनवार शामिल है। इसके अलावा अन्य शिक्षक शामिल हैं।
---------------------------------


द्वितीय क्रमोन्नति में 147 अपात्र
जिला शिक्षा अधिकारी ने जो सूची अपात्रों की जारी की है। इसमें द्वितीय क्रमोन्नति में 147 प्राथमिक शिक्षक शामिल हैं। इनके दस्तावेज अपूर्ण हैं। इन शिखकों में हिनौती से लक्ष्मण प्रसाद कोल, संतलाल यादव, तिवनी से किरण तिवारी, गायत्री दुबे, अनामिका पाण्डेय, सुरेन्द्र कुमार कोल, अनिल कुमार तिवारी, महेन्द्र कुमार पटेल, रतनगवां से सुखचैन प्रसाद मिश्र, हरम्ब सिंह पटैल, राजेश कुमार दुबे, अश्वनी प्रसाद मिश्र शामिल हैं। बुड़वा से अशोक तिवारी, सिलपरा से सुशील चंद्र वर्मा, कैलाश प्रसाद साकेत, सजेन्द्र कमार पाण्डेय, संजीव कुमार द्विवेदी इसके अलाव अन्य शिक्षक शामिल हैं।