पहले तमंचा और अब मैक्सी को पुलिस ने पकड़ा, जानिए मैक्सी को क्यों पुलिस कर रही थी तलाश
पहले तमंचा और अब मैक्सी को पुलिस ने पकड़ा, जानिए मैक्सी को क्यों पुलिस कर रही थी तलाश पुलिस ने जिला बदर के आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी है। जिला बदर किए जाने के बाद भी जिले में छुप कर रह रहे थे। पहले पुलिस ने तमंचा को पकड़ा और अब मैक्सी नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद एसएसए के तहत कार्रवाई की गई है।
मैक्सी ने फरवरी में नितिन नामक युवक पर की थी फायरिंग
रीवा । युवक के ऊपर गोली चलाने वाले शातिर बदमाश को चोरहटा पुलिस ने पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। चोरहटा पुलिस ने मंगलवार को आरोपी गौरव सिंह पटेल उर्फ मैक्सी पिता सुरेंद्रमणि पटेल निवासी सच्चा नगर करहिया को पकड़ा है। युवक ने नितिन के ऊपर गोली चलाई थी जिससे वह घायल हो गया था। पुलिस ने आरोपी को मैदानी करहिया सब्जी मण्डी के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। चोरहटा पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी गौरव उर्फ मैक्सी पटेल को न्यायालय जिला दंण्डाधिकारी ने 22 अप्रैल को जिला बदर का आदेश सुनाया था। उसे रीवा जिले से एक साल के लिए निष्काषित किया गया था । लेकिन आदतन अपराधी द्वारा आदेश का उल्लंघन कर जिला रीवा क्षेत्र में मिल गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 एवं धारा 188 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की है। विदित हो कि आरोपी ने 23 फरवरी 2024 को चोरहटा में अपनी अवैध पिस्टल से गोली चलाकर नितिन नामक व्यक्ति को घायल कर दिया गया था जिस पर से थाना चोरहटा में उसके खिलाफ धारा 308 ताहि 25,27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया था । घटना के बाद से आरोपी फरार था, जिसे पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।