रीवा से जल्द उड़ान भरेंगी फ्लाइट, संचालन की मिली अनुमति
रीवा के लोगों का सपना जल्द ही पूरा होगा। एयरपोर्ट बनने के साथ ही फ्लाइट का संचालन भी जल्द ही होगा। बिग फ्लाइट एविएशन फ्लाइट का संचालन करेगी। जल्द ही भोपाल के लिए रीवा से एयर कनेक्टिविटी शुरू हो जाएगी। इसके लिए सिर्फ हवाई अड्डा के काम को पूरा होने का इंतजार है।
भोपाल।रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत खजुराहो से दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू की जाएगी। यहां से बिग फ्लाइट एविएशन कंपनी हवाई सेवा शुरू करेगी। इसके लिए डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) ने कंपनी को फ्लाइट के रूट तय कर संचालन की अनुमति दे दी है। दतिया से भोपाल और दतिया से खजुराहो के लिए भी बिग फ्लाइट एविएशन कंपनी ही फ्लाइट चलाएगी। इसके अलावा रीवा एयरपोर्ट से जल्द ही भोपाल के लिए फ्लाइट शुरू होगी। रीवा एयरपोर्ट को लेकर पूर्व मंत्री और विधायक राजेंद्र शुक्ल भी लंबे समय से प्रयासरत थे।