हाईटेक हुआ वन विभाग, टीम में ऐसा कैमरा शामिल किया गया जो रात में भी फोटो खींच सकेगा
वन विभाग की टीम अब हाईटेक हो गई है। टीम में ऐसा कैमरा शामिल किया गया जो रात में भी स्पष्ट फोटो और वीडियो खींच सकेगा। इन उपकरणेां की मदद से वन अपराध को रोकने में मदद मिलेगी। वन्यजीवों की भी निगरानी की जा सकेगी।
थर्मल कैमरा और इंफ्रारेड नाइटविजन बायनोक्यूलर से लेस हुई टीम
रीवा। अंतराष्ट्रीय वन दिवस के अवसर पर रीवा वन विभाग के वनकर्मियों को मिला थर्मल कैमरा और इंफ्रारेड नाइटविजन बायनोक्यूलर का प्रशिक्षण दिया गया। गुरुवार को रीवा वन विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय वन दिवस मनाया गया। वर्ष 2024 की थीम वन और नवाचार बेहतर दुनिया के लिए नए समाधान है। इस उपलक्ष में रीवा वनमण्डल अधिकारी द्वारा रीवा वन परिक्षेत्र के गुढ़ सर्किल में वनकर्मियों को थर्मल कैमरा और इंफ्रारेड नाइटविजन बायनोक्यूलर / दूरबीन के उपयोग का प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण दिया गया। आवश्यकता पडऩे पर, इन उपकरणों की मदद से वनकर्मी रात के अंधेरे में भी निगरानी गश्त, वन अपराध नियंत्रण, और वन्यप्राणी रेस्क्यू कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त वनमण्डल में आज प्रतीकात्मक पौधारोपण किया गया। साथ ही, हनुमाना वन परिक्षेत्र के ग्रामीण अंचल में वन संवर्धन और संरक्षण का संदेश दिया गया तथा लोगों को पेड़ पौधों लगाने, प्रकृति की रक्षा, वन अपराध के विषय में जागरूक किया गया।
इंफ्रारेड नाइटवीजन बायनोक्यूलर /दूरबीन की विशेषताएं
- 3-इंच एलसीडी डिजिटल स्क्रीन, जिसपर वातावरण स्थिर और स्पष्ट दिखता है।
- 5& डिजिटल ज़ूम, जो अंधेरे में दूर की वस्तुओं को बड़ा कर सकता है।
- 4 के एचडी वीडियो और 36 मेगापिक्सल फ़ोटो, जो मेमोरी कार्ड में संग्रहीत किया जा सकता है और कंप्यूटर पर निर्यात किया जा सकता है।
- मोशन डिटेक्शन स्थिरीकरण: यह दूरबीन घुप्प अंधेरे में भी स्पष्ट तस्वीरें और वीडियो कैप्चर करता है। विचारने या छिपे हुए वन्यप्राणियों को देखने के लिए डिटेक्शन फ़ंक्शन चालू कर सकते हैं, और फ़ोटो लेते समय एक एंटी-शेक फ़ंक्शन भी होता है।
- 7-स्पीड इंफ्रारेड लाइटिंग नाइट विजन फ़ंक्शन समायोजन, आप परिवेश प्रकाश