वन विभाग की टीम ने मारी रेड, 33 बोरा तेंदूपत्ता जब्त किया
वन विभाग की टीम ने शुक्रवार की रात करीब 1 बजे बिछिया क्षेत्र में दबिश दी। अवैध रूप से भंडारित किए गए 33 बोरा तेंदूपत्ता को जब्त किया गया गया। मप्र तेंदूपत्ता व्यापार विनियम अधिनियम 1964 की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण भी दर्ज किया गया है।
रीवा। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शुक्रवार की रात करीब 1 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि मोहम्मद बसीर निवासी तरहटी ने बिछिया क्षेत्र में अवैध रूप से तेंदूपत्ता का अवैध भंडारण किया हुआ है। मुखबिर की सूचना पर वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर वन परिक्षेत्र रीवा, सेमरियाके संयुक्त दल ने बोलछड़ी मस्जिद के पास अनीश खान के घर में किराए के कमरे में दबिश दी। मौके पर तेंदूपत्ता का अवैध भंडारण मिला। मौके पर 33 बोरा तेेंदूपत्ता बरामद किया गया। मौके से तेंदूपत्ता जब्त कर लिया गया। मप्र तेंदूपत्ता व्यापार विनियम अधिनियम 1964 की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण भी दर्ज किया गया है। कार्यवाही में परिक्षेत्र अधिकारी सेमरिया संजय ङ्क्षसह परिहार, परिक्षेत्र अधिकारी रीवा अंबुज नयन पाण्डेय, परिक्षेत्र सहायक सेमरिया छोटेलाल, आशुतोष पाण्डेय, हरिनाथ दास, राकेश शुक्ला, मनोज एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा। साथ ही पुलिसकर्मी जावेद खान ने भी वन अमले का सहयोग किया।