जिनके नाम से कांपते थे वन माफिया, अब वही संभालेंगे रीवा वन विभाग की कमान

वन विभाग विभाग में डीएफओ की कुर्सी में लंबे समय बाद हेरफेर किया गया है। रीवा वन विभाग की कमान अब वह अफसर संभालेगा जिसके नाम से वन माफिया थरथर कांपने लगते थे। बुरहानपुर में पदस्थ रहे चुके अनूपम शर्मा को रीवा डीएफओ की जिम्मेदारी दी गई है। वर्तमान में भोपाल पीसीसीएफ कार्यालय में उप वन संरक्षक हैं।

जिनके नाम से कांपते थे वन माफिया, अब वही संभालेंगे रीवा वन विभाग की कमान
ट्रांसफर आर्डर
रीवा डीएफओ का हुआ स्थानांतरण सागर पदस्थ किए
वनरक्षक से बने वनपाल को मिली परिक्षेत्र सहायक की जिम्मेदारी पोस्टिंग भी हुई
विंध्य बुलेटिन डाट काम रीवा।

ज्ञात हो कि वन विभाग में डीएफओ के पद पर चंद्रशेखर सिंह पदस्थ रहे इनका कार्यकाल काफी लंबा रहा 3 साल की अवधि से भी ज्यादा यहां पर पदस्थ रहे। लंबी अवधि के बाद इनका स्थानांतरण सागर किया गया है वही इनकी जगह पर रीवा में अनूपम शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अनुपम शर्मा को शायद अधिकांश लोग जानते होंगे । यह बुरहानपुर और सेंधवा में वन माफियाओं की नाक में दम कर दिए थे। जल्द ही वह रीवा की कमान संभालेंगे।वर्तमान में भोपाल पीसीसीएफ कार्यालय में उप वन संरक्षक हैं।

आइए जानते हैं नये डीएफओ के बारे में 
विंध्य बुलेटिन डाट काम। अनुपम शर्मा बुरहानपुर,  सेंधवा में डीएफओ रहते हुए लकड़ी माफियाओं, आरा मशीन संचालकों और अतिक्रमणकारियों से लड़ाई लड़ी थी। बहुत अतिक्रमण जंगलों का मुक्त कराया था । प्रशासन  के लापरवाही को उजागर किया था। प्रशासन की नाकामियों को उजागर करने पर ही इन्हें वहां से हटा दिया गया। वर्तमान में या उप वन संरक्षक पीसीसीएफ कार्यालय भोपाल में पदस्थ हैं।
प्रमोशन के बाद वन रक्षकों को मिली नई जिम्मेदारी

हाल ही में वन विभाग ने वन रक्षकों को प्रमोट कर वनपाल पद पर पदोन्नति बीपी अब उन्हें वन परीक्षेत्र की भी जिम्मेदारी सौंप दी गई है।और पदस्थापना का आदेश जारी कर दिया । 12 प्रमोटी वन रक्षकों को नई जिम्मेदारी के साथ परिक्षेत्र सहायक  अधिकारी बना कर अलग-अलग जगहों पर पदस्थ किया गया है।  राहुल देव मिश्रा को टीकर क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है। अलावा भी अन्य को जिम्मेदारी वन परीक्षेत्र की सौंप दी गई है। किसे कहां की जिम्मेदारी मिली है इसकी सूची नीचे है।