जंगल को बचाने वनकर्मियों ने किया ऐसा काम कि वन विभाग ने किया सम्मान
वन विभाग के कर्मचारियों ने जंगल और वन्यजीवों को बचाने का उत्कृष्ट कार्य किया। वन्यजीवों की जान बचाने से लेकर पौधरोपण, जटायु संरक्षण में विशेष योगदान निभाया। फर्जी टीपी के आधार पर लकडिय़ों का अवैध परिवहन करने वालों का भी वनकर्मियों ने भांडा फोड़ किया। इन्हीं कार्यों के कारण वनकर्मियों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया गया।
रीवा। गणतंत्र दिवस 2024 के उपलक्ष में वन विभाग, रीवा वनमण्डल द्वारा उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किया गया। वन अधिकारियों के अलावा, केंद्रीय विद्यालय, सेंट्रल एकेडमी, आदर्श विज्ञान महाविद्यालय एवं अन्य को भी सम्मानित किया गया। पौधारोपण क्षेत्र तैयारी में उत्कृष्ट कार्य के लिए गोपाल शरण त्रिपाठी, वनरक्षक, अनिल तिवारी, वनरक्षक, कमलनयन पटेल, वनरक्षक, राजेश्वर मिश्रा, वनरक्षक को सम्मानित किया गया। वनरक्षक-उत्कृष्ट भू जल संरक्षण एवं वानिकी कार्य के लिए मनोज तिवारी को सम्मानित किया गया। जटायु संरक्षण अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए शुभम दुबे, वन परिक्षेत्र अधिकारी, रामयश रावत, वनपाल, रामलखन रावत, वन रक्षक , संतोष चौधरी, वन रक्षक को सम्मानित किया गया। अनुभूति कैंप के आयोजन के लिए सिरमौर वन परिक्षेत्र टीम, सेमरिया वन परिक्षेत्र टीम, रीवा वन परिक्षेत्र टीम , रामनरेश साकेत, वनक्षेत्रपाल एवं अनुदेशक गोविंदगढ़ वन विद्यालय को सम्मानित किया गया। अतरैला वन परिक्षेत्र टीम को अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही के लिए और चाकघाट वन परिक्षेत्र टीम फर्जी टीपी प्रकरण में कार्यवाही के लिए सम्मानित किया गया।
इन स्कूल कॉलेजों को भी सम्मानित किया गया
केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1, रीवा, सेंट्रल एकेडमी, शासकीय मॉडल साइंस कॉलेज रीवा, शासकीय माधव सदाशिवराव गोलवलकर महाविद्यालय, रीवा को वर्ष 2023 में ईको क्लब द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इसी तरह इटार पहाड़ ग्राम वन समिति को बांस भिर्रा सफाई में, ओबरी ग्राम वन समिति को वनोपज शहद प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग में उत्कृष्ट कार्य के लिए, अमर सिंह, ग्राम हिनौती द्वारा वन्यप्राणी हिरण के जीवन की रक्षा कर वन विभाग टीम को सुरक्षित सुपुर्द करने के लिए सम्मानित किया गया।
इन्हें इनके कार्यों के लिए किया गया सम्मानित
वन विभाग ने कई कर्मचारियों, अधिकारियों को भी उनके विशेष कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। रामसखा यादव, गोविंदगढ़ को पथरीले चट्टानी क्षेत्रों में पौधे उगाने में विशेष व्यक्तिगत प्रयास करने, संतोष कुमार मिश्रा, मऊगंज को उत्कृष्ट बांस रोपण, शुभम दुबे, वन परिक्षेत्र अधिकारी (रेंज ऑफिसर) को 13 हेक्टेयर वन भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाने, ओबरी ग्राम वन समिति को शहद प्रसंस्करण, पैकेजिंग, और मार्केटिंग में मार्गदर्शन एवं जटायु संरक्षण अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। राहुल देव मिश्रा, परिक्षेत्र सहायक को अवैध उत्खनन एवं वन्यप्राणी तस्करी प्रकरणों में कार्यवाही, उत्कृष्ट वृक्षारोपण कार्य और, वन विभाग के कार्यों का प्रचार एवं प्रदर्शन के लिए, अनिल कुशवाहा, वनरक्षक को वनमण्डल अंतर्गत कार्यों का ऑनलाइन अनुश्रवण, एवं, विधानसभा चुनाव के दौरान कम्युनिकेशन प्लान में महत्वपूर्ण योगदान देने, आयुष तिवारी, वनरक्षक- उचित गुणवत्ता एवं गति से रीवा वन परिक्षेत्र अंतर्गत विस्तार वानिकी कार्य करने, कैलाश मिश्रा, वनरक्षक, गोविंदगढ़ वन विद्यालय में प्रशिक्षु वन रक्षकों की ट्रेनिंग में महत्वपूर्ण योगदान, कृष्णकांत दहिया, वनरक्षक को वन सुधार हेतु उत्कृष्ट भू-जल संरक्षण कार्य के लिए, संदीप गौतम, वनरक्षक वन्यजीव सुरक्षा, वन गश्त, एवं अतिक्रमण रोकथाम में उत्कृष्ट कार्य, और, वन विभाग के कार्यों का प्रचार एवं प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।