वनकर्मियों को मिला प्रमोशन का उपहार, 18 वनरक्षकों के कंधे पर स्टार लगाकर बनाया गया वनपाल

वन विभाग के वनरक्षकों का लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार खत्म हो गया। शासन के आदेश के बाद प्रमोशन पाने वाले वनरक्षकों की सूची जारी की गई। रीवा संभाग के 157 वनरक्षकों को प्रमोट कर वनपाल बनाया गया है। रीवा के वनरक्षकों के कंधों पर स्टार लगाकर उन्हें प्रमोशन की सौगात दी गई।

वनकर्मियों को मिला प्रमोशन का उपहार, 18 वनरक्षकों के कंधे पर स्टार लगाकर बनाया गया वनपाल
vanrakshko ki padhonnati

रीवा।

 कार्यालय वन संरक्षक रीवा वृत्त रीीवा के आदेश क्रमांक 138 दिनांक 3 जुलाई 2023 के तहत वन मंडल रीवा में करीब 18 वनरक्षकों को वनपाल के रूप में सहायक परिक्षेत्र वृत्त का उच्चतर पद का कार्यवाहक प्रभार दिए जाने का आदेश किया गया था। इसी आदेश के तहत रीवा वनमंडल के करीब 18 वनरक्षकों को प्रमोशन दिया गया है। इसमें वन कर्मचाारी संघ रीवा के जिला अध्यक्ष राहुल मिश्रा को चिडिय़ाघर में आयोजित कार्यक्रम में सीसीएफ ने कंधे पर स्टार लगाकर प्रमोशन दिया। इसके अलावा पदोन्नति पाने वालों में नरेन्द्र प्रसाद मिश्रा, राहुल देव मिश्रा, श्रीमती सरोज नरेलिया, रविशंकर कोल, सुरेन्द्र रावत, भीमसेन कोल, संतोष कुमार कोल, रामयश रावत, गोपाल कोल, हीरालाल कोल, छोटेलाल सिंह, अशोक कुमार सोंधिया, शंकर लाल आदिवासी, दिलीप कुमार गौतम, हरिप्रकाश पाल, राजेन्द्र प्रसाद साकेत, सुख लाल साकेत वनमंडल से हैं। इसके अलावा सामाजिक वानिकी रीवा से राजकुमार श्रीवास्तव, रविशंकर राव को भी प्रमोशन दिया गया है। महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव चिडिय़ाघर के सभागार में मुख्य वन संरक्षक रीवा राजेश कुमार राय, डीएफओ सतना विपिन पटेल एवं एसडीओ रीवा ऋषि मिश्रा की मौजूदगी में सभी वनपालों को स्टार लगाकर प्रमोशन दिया गया। इस प्रमोशन का फायदा पाने वालों में रीवा वनमंडल से 18, सामाजिक वानिकी रीवा से 2, सीधी वन मंडल से 56 सिंगरौली वन मंडल से 54 लोगों की पदोन्नति हुई है।