कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने सीएम से मांगी भाजपा नेता की बेटी के लिए मदद
बेटी के इलाज के लिए परेशान एक पिता की मदद के लिए लोग आगे आ रहे हैं। इस कड़ी में पूर्व नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस अजय सिंह राहुल भी जुड़ गए हैं। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है। अजय सिंह ने हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि बड़ा मुद्दा यह है कि पंकज तिवारी भाजपा के वरिष्ठ सदस्य हैं। प्रदेश का कोई भी भाजपा नेता नहीं बचा जिनके पास उन्होंने गुहार न लगाई हो। ऐसे में सवाल यह पैदा होता है कि जब पार्टी का आदमी ही मदद के लिए दर दर भटक रहा है तो आम आदमी के क्या हाल होंगे।
रीवा। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मेजर थैलीसिमिया बीमारी से पीडि़त सीधी जिले के कमर्जी गाँव की आराध्या तिवारी के इलाज के लिए आर्थिक सहायता देने का आग्रह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से किया है। उन्होंने कहा कि नौ साल की आराध्या को यह बीमारी जन्म से है। उसे जीवित रहने के लिए हर सप्ताह खून चढ़ाया जाता है। लेकिन अब उसे बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए जर्मनी से एक डोनर मिला है जिस पर 15 लाख रूपये खर्च होंगे। इसके अलावा क्रिश्चियन मेडिकल कालेज वेल्लूर में 45 लाख रूपये ट्रांसप्लांट का खर्च आएगा। अजय सिंह ने बताया कि आराध्य के पिता पंकज तिवारी पिछले पांच साल से लगातार सरकारी मदद के लिए भटक रहे हैं लेकिन उन्हें अभी तक मदद नहीं मिली। ऐसे में उन्होंने पैसे की व्यवस्था के लिए 25 जून से मदद एक पहल अभियान शुरू किया है। वे पैदल यात्रा करते हुए सीधी से भोपाल पहुंचेंगे और लोगों से पैसे एकत्र करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि शिवराज सिंह में जरा भी संवेदनशीलता और नैतिकता बची है तो मेरा आग्रह है कि वे व्यक्तिगत रूचि लेकर अपनी लाड़ली बेटी के लिए तत्काल आर्थिक सहायता स्वीकृत करें।
अगस्त क्रांति मंच सेवा आराध्या के लिए मांगेगा भीख
अगस्त क्रांति मंच ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि विंध्य की बेटी जिसकी उम्र मात्र 09 वर्ष है थैलीसीमिया नामक गम्भीर बीमारी से ग्रसित है। उक्त के इलाज के लिए बहुत पैसों की आवश्यकता है जिसके उपचार हेतु परिजन लाचार हैं। अत्यंत निर्धन परिवार की बेटी का पिता इलाज के लिए सरकारी मदद की गुहार लगाता घूमता रहा किन्तु कोई भी मदद नहीं मिली। आराध्या अपने पिता की इकलौती संतान है। संगठन के राष्ट्रीय सचिव अजीत तिवारी ने बताया कि अगस्त क्रांति मंच ने बच्ची के उपचार के लिए हर संभव मदद करने का प्रण लिया है। रविवार सुबह 8.30 बजे चिरहुला मन्दिर से कार्यक्रम की शुरूआत होगी। शाम तक यात्रा कोठी कम्पाउंड शंकर भगवान के मंदिर तक विभिन्न व्यापारी बंधुओं, समाजसेवियों एव आम जनों से सहयोग की भीख मांगेगी। इसी क्रम में यात्रा आगे बढ़ेगी और भोपाल तक जाएगी। आराध्या के पिता ने भावुक होकर कहा अगर इतने में भी हमारी बेटी के इलाज की व्यवस्था नहीं बन पाई तो मुख्यमंत्री निवास के सामने सपत्नीक आत्मदाह कर लूंगा। पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से जिला ग्रामीण अध्यक्ष प्रशांत उपाध्याय, शहर अध्यक्ष सौरभ पांडेय ,अनुज पांडेय,उपस्थित रहे। पत्रकार वार्ता परिचय अजीत तिवारी एवं वार्ता का सम्बोधन संगठन के संयोजक कुंजबिहारी तिवारी ने किया।