पूर्व विधायक राजकुमार उर्मलिया गिरफ्तार, कोर्ट से भेजे गए जेल

स्थाई वारंट के मामले में फरार चल रहे पूर्व विधायक राजकुमार उर्मलिया को बुधवार को डभौरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया है जहां से न्यायालय द्वारा उन्हे जेल भेज दिया गया है।

पूर्व विधायक राजकुमार उर्मलिया गिरफ्तार, कोर्ट से भेजे गए जेल

रीवा। मामले के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी से सिरमौर विधानसभा से विधायक रहे राजकुमार उर्मलिया को डभोरा थाना प्रभारी ऋषभ सिंह बघेल ने अपनी टीम के साथ गिरफ्तार कर किया। बताया गया कि बिजली विभाग से संबंधित वर्षों पुराना प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन था उक्त मामले में न्यायालय ने स्थाई वारंट जारी किया था इसके बावजूद भी वह हाजिर नहीं हो रहे थे इसी बीच पुलिस ने पूर्व विधायक राजकुमार उर्मलिया को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है की गिरफ्तारी के बाद उन्हें जिला न्यायालय रीवा में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल वारंट पर जेल भेज दिया गया है। विदित हो कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के दौरान पुलिस ने फरार वारंटी की घर पड़कर अभियान तेज कर दी है। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह द्वारा जिलेभर में विशेष अभियान चलाया गया है इसी कड़ी में आज डभौरा थाना प्रभारी ऋषभ सिंह बघेल ने पूर्व विधायक राजकुमार उर्मलिया को गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
285 वारंट हुए तामील
बुधवार को जिलेभर में पुलिस ने कांबिग गस्त के दौरान वारंट तामीली का विशेष अभियान चलाया।  पुलिस ने कई वर्षो से फरार चल रहे 155 गिरफ्तारी वारंट, तीन ईनामी वारंट, 127 स्थाई वारंट सहित कुल 285 वारंट न्यायालय में तामील कराए।