बजाज फायनेंस कंपनी का फ्राड: फर्जी तरीके से किसी और को फाइनेंस कर दी बाइक, कर्ज भी चढ़ गया

एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी का फ्रॉड सामने आया है। ग्राहक कई वर्षों से लगातार बाहर रहकर पढ़ाई करता रहा और वही उसके खाते से कंपनी ने फर्जीवाड़ा कर दिया। बिना कर्ज लिए ही किसी और के नाम से बाइक फाइनेंस कर दी । ग्राहक जब पढ़कर वापस लौटा तो इस फर्जीवाड़े का पता चला। बजाज फाइनेंस कंपनी के फर्जीवाड़े के कारण उस पर कर्ज चढ़ गया है।इस फर्जीवाड़े की शिकायत पीड़ित ने सिविल लाइन थाना में की है।

बजाज फायनेंस कंपनी का फ्राड: फर्जी तरीके से किसी और को फाइनेंस कर दी बाइक, कर्ज भी चढ़ गया
शिकायतकर्ता

रीवा। पीड़ित विशाल गुप्ता तनय रितेश गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्र0 5 डॉ0 प्रभाकर चतुर्वेदी के सामने ढेकहा रीवा, थाना सिविल लाईन, जिला रीवा (म0प्र0) के निवासी है। उन्होंने एसपी से शिकायत कर बताया है कि अपने सिविल स्कोर का निरीक्षण करने लगा तो यह मालूम हुआ कि उसके नाम से बजाज फाइनेंस कम्पनी लिमिटेड शाखा रीवा के यहां से टू व्हीलर वाहन फाइनेंस किया गया है । जिसका लोन खाता नम्बर L2WMSD06490865 है। वह वाहन दिनांक 15 नवंबर 2018 को 52,000/-रू (बावन हजार रू) में उक्त वाहन फाईनेंस

होना दर्शित हो रहा है। उसका अंतिम भुगतान दिनांक 02 अप्रैल 2021 को देना दर्शित हो रहा है। वर्तमान में शेष भुगतान 15,960 /- रू० (पन्द्रह हजार नौ सौ साठ रू) बताया जा रहा है। लोन में एक पता निवासी वार्ड क्र० 5 डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी के सामने ढेकहा रीवा, थाना सिविल लाईन, जिला रीवा (म0प्र0) लिखा हुआ है । उसमें दो अन्य पते फर्जी लेख है जो वार्ड नं0 11. At Po Tatera tali Distt. Mahasanua under near panchayat bhawan Mahasamudra (Chattishgarh) 493554 एवं एक अन्य पता Ward no. 5machi market Mahasamudra Distt. Mahasamudra Chattishgarh 493554 दर्ज है । एक पते में रिपोर्टेड डेट 01दिसंबर 2018 एवं दूसरे में 14 नवंबर 2018 दर्ज है। प्रार्थी के वार्ड क्रमांक 5 ढेकहा रीवा के पते पर रिपोर्टेड डेट 22 अप्रैल 2021 बता रहा है। शिकायतकर्ता 28अगस्त .2018 से 23 अक्टूबर 2018 तक जिंदल कॉलेज हरियाणा में कॉलेज के अन्दर रहकर पढ़ाई करता था । उसके बाद 28 अक्टूबर 2018 से 18. मार्च. 2020 तक लगातार लाला लाजपत राय कॉलेज ऑफ कॉमर्स एण्ड इकोनॉमिक मुम्बई में नियमित छात्र के रूप में पढ़ाई कर रहा था। उसके बाद कोविड-19 से समस्त देश में लॉकडाउन लगने के कारण रीवा वापस आ गया था एवं उसके बाद दिनांक 26.01.2021 से 07.04.2021 तक पुनः मुम्बई कॉलेज में नियमित रूप से पढ़ाई कर रहा था। उसके बाद 31.08.2021 से जिनेवा स्विट्जरलैण्ड के लिए रवाना हो गया और वहां नियमित रूप से पढ़ाई करता रहा और 31.01.2023 तक जिनेवा स्विट्जरलैण्ड में रहा। उसके बाद अभी वर्तमान में वह अपने निवास स्थान रीवा में अपने बीमार माता से मिलने के लिए आया है। तभी इस फ्राड का पता चला।

तब हुई फर्जीवाड़े की जानकारी 

 शिकायतकर्ता जब अपना सिविल स्कोर चेक कर रहा था तब यह जानकारी हुई कि उनके नाम से बजाज फाइनेंस कम्पनी लिमिटेड ने षड्यंत्र किसी अन्य व्यक्ति को टू-व्हीलर वाहन फाइनेंस किया है एवं मेरे कुछ फर्जी दस्तावेज रचकर शिकायतकर्ता के नाम पर किसी अन्य व्यक्ति को दिनांक 15. 11.2018 को 52,000/-रू में वाहन फाईनेंस किया गया। जिस दिनांक को वाहन फाईनेंस होना दर्शित हो रहा है । उस दिनांक 15.11.2018 को वह रीवा में था ही नहीं, बल्कि मुम्बई में लाला लाजपत राय कॉलेज में नियमित रूप अध्ययन कर रहा था। पीड़ित ने सिविल लाइन थाना में शिकायत की है। मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।