धोखाधड़ी: जमीन का एग्रीमेंट किया, 11 लाख ले लिए अब जमीन नहीं दे रहे, थाना पहुंची शिकायत

भूमि स्वामी ने ग्राहक से धोखाधड़ी की है। इसकी शिकायत सिटी कोतवाली में की गई है। जमीन खरीदी के लिए भूमि स्वामी ने एग्रीमेंट किया। 11 लाख वसूल भी लिए। बाद में जमीन देने से ही वह मुकर गया। रुपए भी वापस नहीं कर रहा है। खरीददार ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली पुलिस से की है।

धोखाधड़ी: जमीन का एग्रीमेंट किया, 11 लाख ले लिए अब जमीन नहीं दे रहे, थाना पहुंची शिकायत

रीवा। जमीन की खरीदी बिक्री के नाम पर 11 लाख रुपए धोखाधड़ी कर हड़पने का आरोप लगाया गया है। पीडि़त ने मामले की शिकायत सिटी कोतवाली पुलिस से की है। कोतवाली पुलिस से की गई शिकायत में अखिलेश कुमार गुप्ता पुत्र श्याम लाल गुप्ता निवासी रायपुर कर्चुलियान ने बताया है कि उनके द्वारा चंद्र प्रकाश शर्मा पिता रामावतार शर्मा निवासी अर्जुन नगर वार्ड क्रमांक 26 को अराजी खसरा क्रमांक 559/1/2 क्षेत्रफल 0.080 हेक्टयर स्थित बदरांव की जमीन को खरीदने के लिए 11 लाख रुपए एडवांस दिया था। रजिस्टर्ड एग्रीमेंट में शर्त थी कि 12 माह में चंद्र प्रकाश भूमि का नक्शा सुधार व सीमांकन कराकर भौतिक आधिपत्य देकर शेष राशि प्राप्त कर विक्रय पत्र निष्पादित कर देंगे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। पीडि़त ने बताया कि निर्धारित अवधि में न तो भूमि का सीमांकन कराया गया और न ही उन्हें भौतिक आधिपत्य दिया गया। उनके द्वारा बार-बार यह कहां गया कि उक्त जमीन की पूरी राशि लेकर वह विक्रय पत्र निष्पादित करवा दे अथवा उनके द्वारा एडवांस में दिए गए 11 लाख रुपए ब्याज सहित वापस कर दिए जाए। लेकिन न तो पैसा वापस किया जा रहा और न ही जमीन दी जा रही है, इस संबंध में उन्होने नोटिस भी दिलवाई जिसका जवाब नहीं मिला। पीडि़त ने आरोप लगाया कि भूमि विक्रय  के नाम पर उनसे छल कपटपूर्वक  11 लाख  रुपए धोखाधड़ी कर हड़प लिया गया है। पुलिस से मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की मांग की गई है।