दीपू पटाखा वाले के गोदाम में जीएसटी ने दिनभर खंगाले रिकार्ड, स्टॉक का किया मिलान
जीएसटी एईबी की जांच शुक्रवार को जारी रही। दीपू पटाखा वाले के चारों गोदाम और घर पर स्टॉक का मिलान किया गया। ट्रेडिंग के हिसाब से जांच की जा रही है। फिजिकली जांच पूरी हो गई है। रात की वजह से जांच फाइनल नहीं हो पाई। अलगे वर्किंग डे में टैक्स निकाला जाएगा।
REWA.ज्ञात हो कि रीवा शहर में सबसे बड़े पटाखा व्यापारी कुलदीप गुप्ता के पांच ठिकानों में पर गुरुवार की दोपहर जीएसटी एईबी टीम सतना ने एक साथ दबिश दी थी। पटाखा स्टॉक की जांच शुरू ही की गई थी कि संचालक के सीने में दर्द उठ गया। जांच रोकनी पड़ी थी। जानकारी उपलब्ध न होने के कारण शुक्रवार को यह जांच आगे बढ़ाई गई। कुलदीप गुप्ता ने गोदाम में रखे गए स्टॉक की जानकारी टीम को उपलब्ध कराई। ट्रेडिंग और स्टॉक रजिस्टर मिलने के बाद माल का मिलान शुरू किया गया। दिनभर टीम ने स्टॉक का मिलान किया। जांच पूरी हो गई है। देर रात तक जांच चली लेकिन टीम फाइनल रिजल्द पर नहीं पहुंच गई। इसके कारण आगे की जांच रोक दी गई। अब शनिवार को आगे की जांच शुरू की जाएगी। स्टॉक मिलान के बाद अब ट्रेडिंग के हिसाब से कम या अधिक स्टॉक पर टैक्स की गणना की जाएगी। इसके बाद ही टैक्स चोरी की राशि सामने आ पाएगी।
केजी ट्रेडर्स के नाम से संचालित है फर्म
दीपू पटाखा वाले की दुकान केजी ट्रेडर्स के नाम से संचालित है। इसकी चार जगह पर गोदाम हैं। मैदानी, चिरहुला और घोघर में दुकान है। घोघर में ही घर भी है। इन सभी जगहों पर जांच की गई। केजी ट्रेडर्स पटाखों का थोक व्यापारी है। हर साल दीपावाली में भारी मात्रा में बाहर से पटाखा लाकर सप्लाई करते हैं।
इस शक में दी गई दबिश
जीएसटी एईबी टीम को सूचना मिली थी कि दीपू पटाखा वाला बड़े पैमानें पर कच्चे बिल पर व्यापार कर रहा है। टैक्स की चोरी की जा रही है। जीएसटी रिटर्न में टर्न ओव्हर कम दिखायाजा रहा है। इसी आधार पर टीम ने दबिश दी है। शनिवार को टैक्स चोरी की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
टीम में यह अधिकारी है शामिल
कार्रवाई डिप्टी कमिश्नर उमेश त्रिपाठी जीएसटी एईबी विंग सतना के नेतृत्व में चली। इस कार्रवाई में सहायक आयुक्त अभिनव त्रिपाठी, नवीन दुबे, राज्य कर अधिकारी विकास अग्रवाल, विजय पांडे इंस्पेक्टर मनीष शर्मा, अनिल बनाफर, वीरेंद्र निगम, मृत्युंजय तिवारी, हेमंत, प्रमोद, संजीव त्रिपाठी शामिल रहे। इसके अलावा पुलिस बल भी मौजूद था।
-------------------
जांच वगैरह पूरी हो गई है। ट्रेडिंग दे दिया है। स्टॉक की जानकारी दे दी है। टैक्स फाइनल नहीं हो पाया है। ट्रेडिंग में दुकानदार ने बताया है कि कितने का माल है। फिजिकली जांच पूरी हो गई है। चारो गोदाम की जांच हो गई है। अगले दिन टैक्स फाइनल किया जाएगा।
उमेश त्रिपाठी, डिप्टी कमिश्नर
जीएसटी एईबी, सतना