GST RAID: जीएसटी एसईबी की रीवा में सबसे बड़ी रेड, चार सराफा दुकानों में एक साथ दबिश

रीवा में जीएसटी एईबी विंग सतना ने बड़ी कार्रवाई की है। एक कार्रवाई चल ही रही थी कि दूसरी टीम ने सराफा दुकानों में रेड मर दी। चार दुकानों में एक साथ दबिश दी गई है। दो दुकानें भाई भाई की हैं और दो दुकानें पति पत्नी के नाम से चल रही थी। जांच अभी जारी है। करोड़ों के हेरफेर का अंदेशा जताया जा रहा है।

GST RAID: जीएसटी एसईबी की रीवा में सबसे बड़ी रेड, चार सराफा दुकानों में एक साथ दबिश

मोहित स्टोर ने सरेंडर किए 60 लाख, ओव्हर स्टॉक की मिली भरमार
REWA.सतना GST AEB Wing ताबड़तोड़ कार्रवाईयां कर रहा है। यह दो दिन में दूसरी और सबसे बड़ी कार्रवाई है। शुक्रवार की सुबह सराफा बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब जीएसटी की टीम ने चार दुकानों में एक साथ दबिश दी। फोर्ट रोड की गलियों में मौजूद इन दुकानों में करोड़ों रुपए का कारोबार होता है। यह दुकानदार जीएसटी रिटर्न में हेरफेर कर रहे थे। टर्न ओव्हर छुपा रहे थे। इसी शंका में दबिश दी गई है। 20 सदस्यीय टीम मामले की जांच कर रही है। स्टॉक का मिलान किया जा रहा है। इस कार्रवाई में नेतृत्व डीसी उमेश त्रिपाठी कर रहे हैं। इसके अलावा एसी विवेक दुबे, राजीव गोयल, सुरेश साकेत, दिलीप सिंह, नवीन दुबे, राज्य कर अधिकारी विकास अग्रवाल, इंस्पेक्टर मनीष शर्मा, अनिल बनाफर, वीरेन्द्र निगम, मृत्युंजय तिवारी, हेमंत प्रमोद, संजीव त्रिपाठी शामिल हैं।

इन दुकानों में मारी गई रेड
फोर्ट रोड सराफा बाजार में मौजूद आरके  इंटरप्राइजेज संचालक राजीव कुमार सोनी, एसके ज्वेलर्स संचालक सुधीर सोनी के दुकान में दबिश दी गई। दोनों के संचालक भाई भाई है। इसके अलावा सांई आभूषण भंडार संचालक प्रह्लाद ताम्रकार, पार्थ ज्वेलर्स की संचालक समीक्षा ताम्रकार हैं। यह दोनों पति पत्नी हैं। इन चारों दुकानों में एक साथ दबिश दी गई है। कार्रवाई कल तक जारी रहने की उम्मीद है।
इस गड़बड़ी की शिकायत पर पड़ी रेड
यह चारों ज्वेलर्स की दुकानें होल सेल का कारोबार करती है। जीएसटी एईबी विंग को शक है कि दुकान में बिना बिल के ही काफी कारोबार किया जाता है। सोना, चांदी की खरीदी कच्चे बिल पर होती है। इस पूरे कारोबार को पुराने माल के एक्सचेंज में बदल दिया जाता है। जीएसटी रिटर्न में भी टर्न ओव्हर कम दिखाया जाता है। जबकि टर्न ओव्हर कहीं ज्यादा है। स्टॉक की जांच चल रही है। कल तक स्टॉक मिलान के बाद ही टैक्स चोरी सामने आ पाएगी।
मोहित स्टोर ने सरेंडर किए 60 लाख
गुरुवार को मोहित स्टोर सब्जी मंडी और गोदाम अर्जुन नगर में जीएसटी एईबी विंग की कार्रवाई चल रही थी। दो दिनों तक यहां भी कार्रवाई चली। शुक्रवार को स्टॉक मिलान के बाद भारी गड़बड़ी सामने आई। यहां अधिक स्टाक मिला। संचालक जगदीश रामवानी ने जीएसटी टीम के सामने करीब 60 लाख रुपए सरेंडर किए हैं। इनका काम भी होल सेल का ही था। अर्जुन नगर में चार मंहिला स्टोर बनाकर रखे हुए थे। कच्चे बिल पर बाहर से माल मंगाते थे। टैक्स चोरी कर रहे थे। अब स्टॉक मिलान के बाद चोरी की राशि भरनी पड़ी।
..............................
चार ज्वेलरी दुकानों में जांच चल रही है। 20 सदस्यीय टीम कार्रवाई कर रही है। स्टॉक मिलान के बाद ही टैक्स चोरी आदि स्पष्ट हो पाएगा। मोहित स्टोर की जांच पूरी हो गई है। संचालक ने 60 लाख सरेंडर किए हैं।
उमेश त्रिपाठी
डिप्टी कमिश्नर, एईबी विंग सतना