ट्रैक्टर में लोड था डीजल से भरा गैलन और ड्रम, पुलिस ने पकड़ लिया

यूपी से डीजल लेकर आ रहे एक ट्रैक्टर को पुलि ने बार्डर पर धर दबोचा। ड्रम और गैलन ट्रैक्टर में लोड था। जांच में 375 लीटर डीजल मिला। अवैध तरीके से डीजल का परिवहन किए जाने पर ट्रैक्टर और डीजल को पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।

ट्रैक्टर में लोड था डीजल से भरा गैलन और ड्रम, पुलिस ने पकड़ लिया

रीवा। पुलिस मामले में भोले पाण्डेय पिता कालिका प्रसाद पाण्डेय निवासी सर्रा थाना गढ से पूछताछ कर रही है।  चर्चा है कि जुताई कार्य के लिए ट्रैक्टर में डीजल लोड कर लाया जा रहा था, जो पुलिस के हत्थे चढ़ गया, विदित हो कि कई बार सस्ते डीजल पेट्रोल की लालच में बार्डर के पास के लोग यूपी से वाहनों के लिए ईधन का इंतजाम करते है। गौरतलब है कि पूर्व में भी नईगढ़ी व पनवार पुलिस ने चेकिंग के दौरान बोलेरो और बस में लाया जा रहा डीजल पेट्रोल जप्त किया था। थाना प्रभारी चाकघाट ऊषा सोमवंशी ने बताया कि चुनाव को देखते हुए विशेष चेकिंग की जा रही है, ट्रैक्टर में 01 ड्रम 03 बड़ी जरीकेन व 02 छोटी जरीकेन मे कुल 375 लीटर डीजल करीब 34हजार 125 रुपए का पकड़ा गया है।
महुआ शराब के साथ दो पकड़ाए
चाकघाट पुलिस ने  02 व्यक्तियों के कब्जे से हाँथ भठ्ठी की बनी देशी महुआ शराब को जप्त कार आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने महुआ शराब व लाहन पकड़ा। मौके से पुलिस ने ईश्वरदीन आदिवासी पिता कृष्णा आदिवासी 50 वर्ष निवासी बसहट व इन्द्रजीत कोल पिता कालू कोल 40 निवासी बसहट के कब्जे से एक प्लास्टिक के डिब्बा में हाँथ भ_ी की बनी देशी महुआ शराब 07 लीटर व दूसरे के कब्जे से 08 लीटर महुआ शराब जप्त की है।  कीमती करीबन 1600 रुपये।