रीवा में खुलेआम चल रही जुएं की फड़, लग रहा दांव पर दांव

रीवा में खुलेआम जुएं की फड़ चल रही है। जुआरियों की बाढ़ सी आ गई है। जगह जगह जुआ फड संचालित हो रहा है। पुलिस इन पर कंट्रोल नहीं लगा पा रही है। दांव लगाते हुए जुआरियों का एक वीडियो सामने आया है। इसमें खुलेआम दांव पर दांव लगाए जा रहे हैं।

रीवा में खुलेआम चल रही जुएं की फड़, लग रहा दांव पर दांव
जुआ फड़

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें 

https://youtu.be/5SiyV2-qmuY?si=SNQ74vBvkUpQpzsj

रीवा। अपराधी बेलगाम हो गए हैं। रीवा में खुलेआम जुआ खिलाया जा रहा है। शहर से लेकर गांव तक यह गोरखधंधा चल रहा है। इस पर पुलिस का नियंत्रण नहीं है। खुलेआसमान के नीचे फड़ लगाई जा रही है। शहर के शातिर अपराधी और जुआरी इस अवैध काम में संलिप्त हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो इटौरा बायपास का बताया जा रहा है। इटौरा बायपास में खुलेआसमान के नीचे फड़ चलाई जा रही है। इसमें दांव पर दांव लगाए जा रहे हैं। तास पत्तियों पर रुपए की बौछार हो रही है। सूत्रों की मानें तो यह गोरखधंधा विवि थाना के पास ही संचालित किया जा रहा है। बिना डर के ही विवि थाना क्षेत्र में जुआ खिलाया जा रहा है। इस फड़ को चलाने वालों में मोनू , शादुल, शंकर  और आशीष नाम आ रहा सामने। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस सक्रिय तो दिख रही है लेकिन अपराधियों तक नहीं पहुंच पा रही है। ऐसे में चुनाव के पहले अपराधियों को अंडर कंट्रोल करने में पुलिस कितनी सफल होती है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
नोट- यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसकी पुष्टि विंध्य बुलेटिन नहीं करता।