हाइवे के किनारे चल रही थी जुआ की मंडी, टार्च की रोशनी में लग रहा था दांव, पुलिस ने मारी रेड, 8 जुआरी पकड़े गए

हाइवे के किनारे जुआरी दांव पर दांव लगा रहे थे। पुलिस को भनक लगी तो रेड मार दी। मौके पर पुलिस के पहुंचते ही अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने घेराबंदी कर 8 जुआरियों को मौके पर पकड़ा है। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

हाइवे के किनारे चल रही थी जुआ की मंडी, टार्च की रोशनी में लग रहा था दांव, पुलिस ने मारी रेड, 8 जुआरी पकड़े गए

जुआ एक्ट के तहत की गई कार्रवाई, धारा 151 लगाया गया
 सतना। पुलिस को रात्रि शहर भ्रमण के दौरान  मुखबिर से सूचना मिली कि नवनिर्मित हाइवे रामपथ गमन रोड के किनारे जुआ की फड़ चल रही है। दूर-दूर कई जुआरी दांव लगाए पहुंचे हैं। मुखबिर की सूचना को थाना प्रभारी  मैहर ने गंभीरता से लिया। तत्काल  हमराह  स्टाफ  के साथ घटना की तस्दीक के लिए निकल पड़े।  नवनिर्मित हाइवे रामपथ गमन रोड रवाना हुए। मौके पर पहुंचकर मुस्तैदी से घेराबन्दी की गई। नवनिर्मित हाइवे रामपथ गमन रोड के किनारे मोबाइल का टार्च जलाकर कुछ जुआरी तास पत्ते से हार जीत का दांव लगा रहे थे। पुलिस को देखकर भागने लगे। हमराही स्टाफ की मदद से पकड़ा गया । पकड़े गये जुआरियों  से कुल नगदी रकम  75 हजार 550 रुपये तथा घटना स्थल से एक फोर व्हीलर कार क्रमांक एमपी 20 सीई 9344 एवं एक मोटर सायकल क्रमांक क्रमंाक एमपी 19 जेडई 1436 मिले आरोपीगणो का यह कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट का दण्डनीय पाये जाने से थाना में अपराध क्रमांक 222/24 धारा 13 जुआ एक्ट का कायम किया गया एवं उक्त आरोपियो को धारा 151 जा.फौ. के तहत गिरफ्तार कर माननीय एसडीएम न्यायालय मैहर पेश किया गया । जहाँ से उनको जेल भेज दिया गया।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
 1. विजय कुमार शिवहरे पिता बाबूलाल शिवहरे उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड क 08 सन्यासी घाट थाना उचेहरा जिला सतना,
 2. धीरेन्द्र कुमार चौरसिया पिता रामदास चौरसिया उम्र 44 वर्ष निवासी वार्ड क्र 14 थाना उचेहरा जिला सतना,
 3. राजेश पाण्डेय पिता रघुवंश पाण्डेय उम्र 40 वर्ष निवासी कछियान मोहल्ला थाना मैहर,
 4. करण पाण्डेय पिता स्व. नारायण पाण्डेय उम्र 24 वर्ष निवासी झुकेही थाना अमदरा जिला मैहर,
 5. सोहन सोनी पिता लक्ष्मण प्रसाद सोनी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम झुकेही थाना अमदरा जिला मैहर,
 6. कपिल गुप्ता पिता पुरुषोत्तम दास गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी पकरिया थाना अमदरा जिला मैहर,
 7. सक्छू उर्फ शंकरलाल पिता डोमारी चौधरी उम्र 48 वर्ष निवासी करड्या करइर थाना कुठला जिला कटनी,
 8. जितेन्द उर्फ जित्तू शर्मा पिता उमादत्त शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती थाना मैहर जिला मैहर
 सराहनीय भूमिका -
 थाना प्रभारी मैहर निरी अनिमेष द्विवेदी, प्रआर राघबेन्द्र सिंह,अनिल सिंह,विपिन सोंधिया, रविन्द्र अवस्थी,कमलभान सिंह,आर विनय शुक्ला, राजू प्रजापति।