रेत कारोबारियों को ठग रहा गिरोह, रेत गिरवाने के बाद पेमेंट लेकर भाग खड़े होते हैं बदमाश, एसपी से शिकायत की गई
रेत ट्रक चालकों और मालिकों को ठगा जा रहा है। रीवा में इन्हें ठगने वाला गिरोह सक्रिय है जो रेत के ट्रक तो मंगाते हैं लेकिन बिना पेमेंट किए ही फरार हो जाते हैं। ट्रक मालिकों के लाखों रुपए इस गिरोह ने हजम कर लिया है। इसकी शिकायत थानों में की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंच कर शिकायत की गई है।
अब तक 30 से 40 लाख रुपए की कर चुके हैं ठगी
समान थाना प्रभारी को मामले की जांच और कार्रवाई के निर्देश
रीवा। ट्रक चालकों, रेत ठेकेदारों ने एसपी कार्यालय पहुंच कर ठग गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करने का ज्ञापन सौंपा है। ट्रक मालिकों ने बताया कि रीवा में एक गिरोह सक्रिय है। जो रेत फोन पर बुक करते हैं। जब मौके पर ट्रक लेकर चालक पहुंचता है तो रेत गिरवाने के बाद मौके से फरार हो जाते हैं। रुपए नहीं देते। इसकी शिकायत थाना में दर्ज कराई गई है। घर जाकर राशि की मांग करने पर परिजन धमकी देते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा गिरोह बैंकुंठपुर, सिरमौर, रायपुर, चोरहटा में सक्रिय है। यह रेत ले तो जाते हैं लेकिन डम्प कराने के बाद फरार हो जाते हैं। ट्रक मालिकों का कहना है कि अब तक करीब 30 से 40 लाख रुपए की ठगी की जा चुकी है। करीब 10 लोग इस गिरोह में शामिल हैं। कुछ लोगों की फोटो भी एसपी कार्यालय में शिकायत के साथ उपलब्ध कराया गया। एसपी कार्यालय में एडिशन एसपी को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
भेडऱहा में रेत गिराने के बाद भाग गया बदमाश
शिकात में पीडि़तों ने कई ठगबाजों के खिलाफ शिकायत की है। इसमे ंएक शिकायत पल्हान ग्राम निवासी शुभम सिंह उर्फ लल्ली के खिलाफ की गई है। पीडि़त सिंटू साकेत पिता स्व प्रेमलाल साकेत डाढ़ी बनकुईयां निवासी ने बताया कि 8 नवंबर 2023 को वह रेत लेकर भेडऱहा जा रहा था। बैकुंठपुर के आगे पिपरी मोड़ पर शुभम सिंह मिला। उसने ट्रक रोककर ड्राइवर से भेडऱाह में रेत गिरवाया। प्रवीण कुशवाहा के द्वारा शुभम सिंह के यूपीआई नंबर पर 25 हजार रुपए फोन पे से भेजा। वहीं 3 हजार रुपए नगद भी दिया। इसके बाद शुभम ङ्क्षसह ग्राम भेडऱहा में रेत गिरवाने के बाद मौके से भाग गया। रेत का रुपया नहीं मिला। इसकी शिकायत थाना सिरमौर में की गई लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हुई।
----------
रेत व्यावसायिकों ने शिकायत की है। उनकी समस्या है कि कुछ लोग इनके यहां से रेत मंगाते हैं। जब रेत डंप करा दी जाती है। इसके बाद पता चलता है कि कोई दूसरा व्यक्ति रेत का पैसा ले लेता है। इस तरह की बातें सामने आई है। थाना प्रभारी समान को पत्र जारी किया गया है। इस तरह के गिरोह का पता लगाने के निर्देश दिया गया है। सभी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
अनिल सोनकर
एडिशनल एसपी, रीवा