भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बने गौतम गंभीर
भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया है। बीसीसीआई सेके्रटरी जय शाह ने इसका ऐलान कर दिया है। गौतम गंभीर ने राहुल द्रविण की जगह ली है।
मुंबई। गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बन गए हैं। बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने मंगलवार को इसका ऐलान किया। 42 साल के गंभीर ने द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ की जगह ली है। द्रविड़ का कार्यकाल टी-20 वल्र्ड कप के बाद खत्म हो गया। गंभीर का कार्यकाल जुलाई 2027 तक रहेगा। गंभीर ने डेढ़ महीने पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल-2024 का चैंपियन बनाया था। वे इसी साल कोलकाता की फ्रेंचाइजी के मेंटर बने थे। गंभीर ने अपनी मेंटरशिप में लखनऊ सुपर जायंट्स को लगातार 2 सीजन के प्लेऑफ में पहुंचाया था। गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- इंडिया मेरी पहचान है और देश की सेवा करना मेरे लिए गर्व की बात है। टीम इंडिया में वापसी करके गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, हालांकि कैप अलग होगी।