बोर्ड परीक्षा में छात्राओं का रहा जलवा 10वीं की टॉप फाइव में छात्रों को जगह नहीं मिली, 14 छात्राओं के बाद 15वां छात्र
बुधवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया। बेटियों ने परचम लहराया। 10 वीं की प्रवीण्य सूची में टॉप 5 में छात्रों को जगह ही नहीं मिली। 14 छात्राएं टॉप फाइव में आईं। इसके बाद छठवें रैंक पर छात्र का नंबर लगा। इसी तरह 12वीं की लिस्ट में कला संकाय, कृषि में छात्र टॉपर रहे और गणित, वाणिज्य और ललित कला एवं गृह विज्ञान में छात्राओं ने बाजी मारी।
रीवा की अंशिका मिश्रा ने प्रदेश में किया टॉप
जिला की पॉजीशन पिछले साल की तुलना में नीचे खिसकी
भोपाल/रीवा।
मप्र में नरसिंहपुर लगातार दूसरी बार प्रदेश में टॉपर बना। रिजल्ट के मामले में नरसिंहपुर इस बार भी बेहतर परीक्षा परिणाम देने में नंबर वन पर आया है। 10वीं और 12वीं दोनों में बेहतर प्रदर्शन किया है। 10वीं में परीक्षा परिणाम 80.51 और 12वीं में परीक्षा परिणाम 81.53 फीसदी है। वहीं अलीराजपुर ने दसवीं में दूसरी, बालाघाट तीसरी, मंडला चौथे, अनूपपुर जिला पांचवे, झाबुआ 6वें, सिवनी 7वीं, कटनी आठवें, बैतूल 9वें और इंदौर 10 वें पॉजीशन पर आया है। वहीं 12वीं में नीमच दूसरे, इंदौर तीसरे, अनूपपुर चौथे, उज्जैन पांचवें, झाबुआ छठवें, सिहोर सातवें, झाबुआ आठवें, कटनी नौवें और हरदा दसवें पॉजीशन पर आया है।
----------
रीवा जिला प्रदेश में कहीं रह गया पीछे
बोर्ड परीक्षा परिणाम में रीवा जिला बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाया। प्रदेश में रीवा प्रदर्शन के मामले में 10वीं में 32वें स्थान पर रहा। वहीं 12वीं में 35वें स्थान पर आया है। वर्ष 2023 के परीक्षा परिणाम पर नजर डालें तो पिछले साल 10 वीं की पॉजीशन प्रदेश में 47 वीें और 12वीं में पॉजीशन 26वीं थी। 10वीं के परीक्षा परिणाम में रीवा ने सुधार किया है। प्रदेश में पॉजीशन ऊपर बढ़ा है लेकिन 12वीं का परिणाम डाउन हुआ है।
------------
रीवा की बिटिया अंशिका मिश्रा ने किया प्रदेश में टॉप
रीवा की बिटिया ने प्रदेश में परचम फहराया है। नाम रोशन किया है। 12वीं की परीक्षा में गणित समूह से टॉप किया है। अंशिका मिश्रा ने 500 में से 493 अंक अर्जित किय है। बुधवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाई और हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। रीवा की अंशिका मिश्रा ने 12वीं में गणित विषय से प्रदेश में टॉप किया है। यह वहीं अंशिका मिश्रा हैं जिन्होंने 10वीं में जिला से टॉप की थीं। अब उन्होंने 12वीं में और लंबी झलांग लगाई है। अंशिका के बहुत ऊंचे सपने हैं, जिसे पाने के लिए वह पूरी लगन से पढ़ रही हैं। उनका हौसला देखकर हर कोई हैरान हैं। सीमित संसाधन होने के बाद भी उन्होंने बेहतर पढ़ाई की और पूरे प्रदेश के बच्चों को पीछे छोड़ दिया। अंशिका के पिता ज्ञानेन्द्र मिश्रा किसान हैं। माता गृहणी हैं। एक छोटा भाई है जो आठवीं में पढ़ता है। उसे भी वह अपने साथ पढ़ाती हैं। अंशिका का सपना आईएएस बनने का है। इसके पहले वह आईआईटी करना चाहती है। इसके बाद आईएएस बनना चाहती है। उनका सपना है कि वह आईएएस बनकर देश की सेवा करें। अंशिका मिश्रा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और स्कूल के संचालक को दिया है। उन्होंने बताया कि वह सेल्फ स्टडी कर यहां तक पहुंची हैं। अंशिका मिश्रा बोदाबाग स्थित शिक्षा इंटरनेशन स्कूल की छात्रा हैं। प्रदेश में टॉप करने पर अंशिका मिश्रा का स्कूल में सम्मान किया गया। इस उपलब्धि से भी सिर्फ रीवा का ही नहीं शिक्षा पब्लिक स्कूल का भी नाम रोशन हुआ है।
---------
प्राइवेट स्कूलों का रहा दबदबा
हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूल का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी हुआ। प्रवीण्य सूची में प्राइवेट स्कूलों का अच्छा खास दबदबा रहा। सिर्फ दो छात्रों को छोड़कर शेष छात्र सभी प्राइवेट स्कूलों के ही रहे। 12वीं से एक भी छात्र सरकारी स्कूलों से प्रवीण्य सूची में जगह नहीं बना पाए। 10 वीं में तीन छात्रों ने सरकारी स्कूल से टॉप 10 की सूची में जगह बना पाए। लगातार टॉपर की लिस्ट से सरकारी स्कूल के छात्रों की संख्या घटती जा रही है।
12वीं के टॉप टेन में जगह बनाने वाले छात्र
गणित समूह
छात्र का नाम स्कूल प्राप्तांक रैंक
अंशिका मिश्रा पिता ज्ञानेन्द्र शिक्षा इंटरनेशन 493/500 पहला
अतुल मणि त्रिपाठी नंदन किड्स 485/500 सातवां
कृष मिश्रा फोमेन्स स्कूल 482/500 दसवां
प्रिंस पटेल रीवा इंटरनेशनल 482/500 दसवां
-----------
जीव विज्ञान समूह
सोनम पटेल रीवा इंटरनेशनल 484/500 चौथा
शिवानी कोरी बीबीएस उमावि 479/500 नौंवा
सौम्या मिश्रा महर्षि बाल्मिकी 478/500 दसवां
००००००००००००००००००
10वीं में प्रवीण्य सूची में जगह बनाने वाले छात्र
कु स्नेहा पटेल इंयिन एक्सिलेंस स्कूल 493/500 दूसरा
सौम्या ङ्क्षसह अरविंदो स्कूल, महसुआ 491/500 चौथा
स्वामी पटेल दून पब्लिक स्कूल 487/500 आठवां
देवेश पाण्डेय उमादत्त पब्लिक स्कूल 487/500 आठवां
युवराज विश्वकर्मा रेवांचल पब्लिक स्कूल 487/500 आठवां
साक्षी द्विवेदी उमादत्त पब्लिक स्कूल 485/500 दसवां
ईशान पाठक मॉडल स्कूल 485/500 दसवां
चंदे्रेश मिश्रा सरस्वती स्कूल, नईगढ़ी 485/500 दसवां
कनक ताम्रकार कन्या उमावि चाकघाट 485/500 दसवां
ऋषभ त्रिपाठी गायत्री विद्या मंदिर रीवा 485/500 दसवां
निर्भय सिंह एक्सीलेंस स्कूल रीवा 485/500 दसवां
रिद्धिमा सिंह दी ब्रेन शेपर्स स्कूल 485/500 दसवां
----------------------
पीके स्कूल का परीक्षा परिणाम सुधरा
पीके सीएम राइज विद्यालय का परीक्षा परिणाम पहले से बेहतर आया है। पीके स्कूल रीवा को सीएम राइज के रूप में परिवर्तित किए जाने के बाद कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम में निरंतर वृद्धि हुई है। इस वर्ष कक्षा 12वीं का परिणाम 90 फीसदी रहा। जिला में मेरिट में गृह विज्ञान संकाय में पूजा कुशवाहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 10वीं का परीक्षा परिणाम इसके पहले वर्ष 2022 में 33 फीसदी, वर्ष 2023 में 56 फीसदी था। वर्ष 2024 में यह 77 फीसदी तक पहुंच गया है। इसी तरह 12वीं का परीक्षा परिणाम 2022 में 64 फीसदी, वर्ष 2023 में 70 और वर्ष 2024 में 90 फीसदी रहा।
----------
12वीं प्रदेश प्रावीण्य सूची में जिले के छात्र
छात्र का नाम प्राप्तांक/रैंक
कु. अंशिका मिश्रा, गणित 493/1
अतुलमणि त्रिपाठी 485/7
श्रीकृष्ण मिश्रा 482/10
प्रिंस पटेल 482/10
-----
कु. सोनम पटेल, विज्ञान 484/4
कु. शिवानी कोरी 479/9
कु. सौम्या मिश्रा 478/10
--------------
10वीं की जिला प्रावीण्य सूची
छात्र का नाम प्राप्तांक/रैंक
सांधवी पाण्डेय 484/1
शब्दिका पाण्डेय 484/1
अनुष्का शर्मा 484/1
नीलेश पटेल 484/1
जयप्रकाश रत्नाकर 483/2
आदर्श गुप्ता 483/2
शिवांशु द्विवेदी 483/2
जय प्रताप ङ्क्षसह बघेल 483/2
सत्या द्विवेदी 482/3
सिद्धार्थ मिश्रा 482/3
आस्था ङ्क्षसह 482/3
पियूष ङ्क्षसह 482/3
आयुष सेन 482/3
सत्यम कनौजिया 482/3
--------------
12वीं की जिला प्रावीण्य सूची
उपासना सोनी, कला 479/1
ज्योति कुशवाहा 474/2
----
अभय सिंह, गणित 481/1
आयुष मिश्रा 481/1
पिं्रसी सिंह 478/2
अक्षिता मिश्रा 477/3
बयार गौतम 477/3
----
हर्ष सोनी, कॉमर्स 473/1
टनल मोहनानी 468/2
शिरीष पाण्डेय, कृषि 467/1
पूजा कुशवाहा, गृह विज्ञान 444/1
०००००००००००