वायुसेना में भर्ती का सुनहरा अवसर, जानिए कब से कर सकेंगे आवेदन
भारतीय वायुसेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। वायसेना ने अग्रिवीर वायु भर्ती के आवेदन लेना शुरू करने वाली है। इसमें आवेदन कर युवा भारतीय सेना में भर्ती होने का अपना सपना पूरा कर सकेंगे।
रीवा। भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 27 जुलाई से किए जा सकते हैं। इच्छुक आवेदक वेबसाइट पर जाकर क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि ऐसे युवा जिनका जन्म 27 जून 2003 से 27 दिसम्बर 2006 के मध्य हुआ हो वह आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। इस भर्ती में शामिल होने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं य समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। गणित और अंग्रेजी विषय अनिवार्य है।