खुशखबरी: रीवा से दौड़ेगी बंदे भारत ट्रेन जानिए कब से शुरू हो रही है
रीवावासियों का इंतजार खत्म हो गया है। रेल मंत्रालय ने हरी झंडी दिखा दी है। 10 अक्टूबर से रीवा से वंदे भारत ट्रेन शुरू हो जाएगी। रेलवे बोर्ड ने इसकी समय सारणी भी जारी कर दी है। यह रीवा से भोपाल के बीच चलेगी।
रीवा ।वंदे भारत ट्रेन के रीवा से चलाए जाने की लंबे समय से मांग उठ रही थी। पीएम मोदी रीवा आए थे तब से ही यह कवायत थी कि वंदे भारत ट्रेन यहां से चलेगी। लंबे इंतजार के बाद अब रीवावासियों को बड़ी सौगात मिली है। रेलवे मंत्रालय ने रीवा से रानी कमलापति स्टेशन तक वंदे भारत ट्रेन चलाए जाने की हरी झंडी दिखा दी है। रेलवे बोर्ड ने भी समय सारणी जारी कर दी है। रीवा से कमलापति के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को ही बढ़ाकर रीवा तक कर दिया गया है। अब यही ट्रेन रीवा से कमलापति रेलवे स्टेशन तक जाएगी। इसकी शुरुआत 10 अक्टूबर से होने जा रही है। ट्रेन 5:30 पर रीवा से छूटेगी और 1:30 बजे भोपाल पहुंचेगी। वहीं रानी कमलापति स्टेशन से 3:30 पर छूटेगी और रीवा रात 11:30 पर पहुंचेगी। रीवा से चलकर यह सतना मैहर कटनी जबलपुर नरसिंहपुर पिपरिया इटारसी, नर्मदा पुरम और फिर रानी कमलापति स्टेशन पर रुकेगी। जबलपुर से रीवा के बीच सिर्फ तीन स्टेशन पर इसका स्टॉपेज रहेगा। इसमें कटनी मैहर और सतना स्टेशन शामिल है। रानी कमलापति से रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस 10 अक्टूबर से शुरू होगी। इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई।