पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, पढ़ें पूरी खबर
पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है।स्कूल शिक्षा विभाग ने ऐसे अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था की है । इसके लिए बकायदा ट्रेनर भी नियुक्त किया गया है। अभ्यर्थी निशुल्क प्रशिक्षण का लाभ लेकर पुलिस भर्ती परीक्षा में सफलता पा सकते हैं।
रीवा ने नियुक्त किए दो प्रशिक्षक*
रीवा। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा संभाग रीवा एस.के. त्रिपाठी ने पुलिस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा नि: शुल्क प्रशिक्षण दिए जाने की व्यवस्था की है।
इस हेतु जेडी रीवा श्री त्रिपाठी ने शा.उ.मा.वि. मार्तंण्ड क्र-1 के प्रधानाध्यपक (मा.वि.) केशरी प्रसाद तिवारी एवं शा.उ.मा.वि. मार्तंण्ड क्र- 3 के व्यायाम शिक्षक चन्दन सिंह परिहार को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिए जाने हेतु निर्देशित किया है।
प्रशिक्षण में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र की पावती के साथ दो पासपोर्ट साइज की फोटो, आधार कार्ड, कक्षा 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची की छाया प्रति के साथ अभिभावकों की सहमति पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। उक्त समस्त कागजातों के साथ प्रशिक्षण में शामिल होने वाले अभ्यर्थी स्थानीय मार्तंड क्रमांक 3 के क्रीड़ा कक्ष में व्यायाम शिक्षक चंदन सिंह से संपर्क कर सकते हैं।
प्रशिक्षण से संबंधित विस्तृत जानकारी मोबाइल -9755779661 एवं 9424314777 से प्राप्त की जा सकती है।*