छात्रों के लिए खुशखबरी, यहां से पढ़कर एक साथ दो डिग्रियां ले सकेंगे

छात्र अब चाहे तो एक साथ दो डिग्री एक साथ ले सकते हैं। यह ऑफर इग्रू लेकर आया है। प्रैल 2022 में यूजीसी ने नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें ओडीएल मोड के तहत एक छात्र एक समय में दो डिग्री ले सकता है। इस प्रकार बीए, बीएससी करने वाला छात्र इग्नू के किसी रोजगारपरक डिग्री पाठ्यक्रम का हिस्सा भी बन सकता है।

छात्रों के लिए खुशखबरी, यहां से पढ़कर एक साथ दो डिग्रियां ले सकेंगे
Press conference

रीवा।उक्त जानकारी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ विवेक श्रीवास्तव ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि इग्नू के सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ है। इग्नू के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस सत्र से छात्र एक साथ दो डिग्री में भी प्रवेश ले सकते हैं। शुक्रवार को प्रेसवार्ता में डॉ विवेक ने बताया कि अउन्होंने बताया कि इग्नू में प्रवेश के लिए छात्रों को किसी तरह का प्रवजन प्रमाण पत्र (माइग्रेशन) देने की आवश्यकता नहीं होती है। इग्नू से डिग्री लेने वाले छात्रों को स्टडी सेंटर ट्रांसफर की सुविधा भी मिलती है, जिसके चलते वह देश के किसी भी हिस्से में परीक्षा दे सकता है। प्रवेशित छात्रों को नि:शुल्क पाठ्यसामग्री भी उपलब्ध कराई जाती है, जो ऑनलाइन भी नि:शुल्क उपलब्ध है। डॉ विवेक ने बताया कि रोजगारपरक जिन पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है, उनमें छात्रों को इंटर्नशिप के लिए सरकारी व निजी संस्थाओं में भेजा जाता है। ताकि छात्र पूरी तरह प्रशिक्षित हो सके।
कई अधिकारियों ने ली है डिग्री

रीवा जिले में इग्नू का सेंटर अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के गणित विभाग में संचालित है। रीवा स्थित उक्त केंद्र के समन्वयक प्रो रामsनवल सिंह हैं। प्रो सिंह ने बताया कि रीवा स्थित केेंद्र से कई बड़े अधिकारियों ने डिग्री ली है। सहायक जेल अधीक्षक से लेकर वेटरनरी सर्जन तक यहां के छात्र रह चुके हैं। काउंसलर डॉ ऋषि पाण्डेय ने बताया कि इग्नू किसी पाठ्यक्रम के उन विषयों की शुल्क छात्रों से लेता है, जिनकी वह परीक्षा देना चाहता है। इस प्रकार इग्नू की परीक्षा प्रणाली में काफी लचीलापन है, जिससे छात्रों को सहूलियत होती है। अजा-अजजा वर्ग के छात्रों के लिए कुछ पाठ्यक्रमों में प्रवेश नि:शुल्क है।

इन पाठ्यक्रमों में ले सकेंगे प्रवेश
वार्ता में बताया गया कि इग्नू में मनोविज्ञान, ग्रामीण विकास, लोक प्रशासन, पत्रकारिता, डिजिटल पत्रकारिता, सोशल वर्क, संस्कृत, पुस्तकालय विज्ञान जैसे अन्य विषयों में स्नातकोत्तर उपाधि उपलब्ध है। इसके अलावा, विज्ञान, कला, वाणिज्य, पर्यटन प्रबंधन आदि विषयों में स्नातक उपाधि छात्र प्राप्त सकते हैं। ऐसे ही, शहरी विकास एवं नियोजन, महिला सशक्तिकरण, एचआर मैनेजमेंट, कृषि व्यवसाय, आपदा प्रबंधन, वाटरशेड मैनेजमेंट सहित अन्य विषयों में डिप्लोमा व सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम इग्नू में हैं। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए छात्र कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नौकरीपेशा, सामान्य छात्र या किसी भी उम्र का व्यक्ति इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर अपना ज्ञान और क्षमता बढ़ा सकते हैं।