कॉलेज में प्रवेश चाहने वाले छात्रों के लिए राहतभरी खबर, सिर्फ एक सप्ताह के लिए दिया ऑफर

यदि आप कॉलेजों में प्रवेश लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकती है। उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में प्रवेश के लिए छात्रों को ऑफर दिया है। इस ऑफर में छात्र आनलाइन आवेदन की जगह पहले ही तरह मैनुअल आवेदन कर प्रवेश ले सकेंगे। हालांकि यह प्रक्रिया सिर्फ सीमित समय के लिए लागू की गई है। 31 अगस्त तक कॉलेज में पहुंच कर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। रिक्त सीट होने पर मैरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।

कॉलेज में प्रवेश चाहने वाले छात्रों के लिए राहतभरी खबर, सिर्फ एक सप्ताह के लिए दिया ऑफर
File photo

31 अगस्त तक कॉलेजों में ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे छात्र
रीवा।  सभी सरकारी व गैर सरकारी महाविद्यालयों की स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं में अब सीधे प्रवेश हो सकेंगे। छात्र 31 अगस्त तक अपने पसंद के महाविद्यालय में जायें और ऑफलाइन आवेदन करें। यदि महाविद्यालय में सीट रिक्त है तो प्रबंधन उन्हें मेरिट के आधार पर प्रवेश दे देगा। सीट रिक्त न होने पर नजदीकी अन्य दूसरे महाविद्यालय में छात्र प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रों को 31 अगस्त तक का मौका दिया है। उक्त प्रक्रिया के तहत प्रवेश के इस चरण में छात्रों को ऑनलाइन चक्कर में नहीं पडऩा अर्थात् ई-प्रवेश पोर्टल से यह प्रवेश प्रक्रिया नहीं चलेगी। इस बाबत उच्च शिक्षा विभाग ने संशोधित आदेश बुधवार को जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि जिले के महाविद्यालयों की स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के तीन चरण समाप्त हो चुके हैं। विगत 1 मई से 30 जून के बीच से तीन चरणों में प्रवेश प्रक्रिया चली परंतु महाविद्यालयों की अधिकाधिक सीट रिक्त रह गईं। इसके उपरांत विभाग ने तीन अतिरिक्त चरण में कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) के तहत आवेदन प्राप्त किए। इतने पर भी सीट नहीं भरी तो विभाग ने सीएलसी का चौथा अतिरिक्त चरण चालू करने का निर्णय लिया, जिसके तहत 22 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु होने वाली थी परंतु उसके पहले ही विभाग ने अपना आदेश वापस ले लिया। इसके उपरांत अब उक्त संशोधित आदेश विभाग ने जारी कर दिया है। गौरतलब है कि विभाग ने सत्र 2024-25 की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया हेतु मार्गदर्शिका पिछले मई महीने में जारी की है। तय गाइडलाइन के तहत स्नातक व स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रमों में अब तक प्रवेश प्रक्रिया चलती रही। अब अरसे बाद इस प्रकार की यह यह ऑफलाइन प्रवेश आवेदन प्रक्रिया महाविद्यालयों में शुरु हो रही है।