भोपाल जाने वालों के लिए खुशखबर: 20 से पटरी पर दौड़ेगी रीवा भोपाल समर स्पेशल
भोपाल जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। 20 अप्रैल से रीवा से भोपाल के बीच में समर स्पेशल दौडऩेे वाली है। इस टे्रन के चलने से यात्रियों को राहत मिलेगी। गर्मी में भोपाल जाने वाले यात्रियों को इस समर स्पेशल से बड़ी राहत मिलेगी।
रीवा-इंदौर ट्रेन की बोगियों का होगा उपयोग, 15-15 फेरे लगायेगी
रीवा। रीवा से भोपाल रानी कमलापति स्टेशन के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन का संचालन 20 अप्रैल से होगा। इस बाबत पश्चिम मध्य रेलवे ने सूचना जारी कर दी है। जारी सूचना के मुताबिक गाड़ी संख्या 02174 रीवा से प्रत्येक शनिवार दोपहर साढ़े 12 बजे रवाना होगी, जो शनिवार रात ही सवा 9 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02173 रानी कमलापति स्टेशन रात सवा 10 बजे चलेगी, जो रीवा स्टेशन पर अगली सुबह 7.20 बजे पहुँचेगी। इस प्रकार, समर स्पेशल टे्रन का संचालन रीवा से भोपाल के बीच 27 जुलाई तक होगा। इस अवधि में यह साप्ताहिक टे्रन रीवा से भोपाल के बीच 15-15 फेरे लगायेगी। यह ट्रेन रीवा से चलकर सतना, मैहर, कटनी, दमोह, सागर, बीना, विदिशा होते हुए भोपाल पहुँचेगी। बताते हैं कि इस साप्ताहिक ट्रेन के संचालन हेतु रेल प्रशासन द्वारा रीवा-इंदौर ट्रेन की बोगियों का उपयोग किया जायेगा। ऐसे में, रीवा-इंदौर ट्रेन के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। चूंकि इसके पहले रेल प्रशासन द्वारा जब-जब रीवा-जबलपुर मैहर मेला स्पेशल ट्रेन चलाई गई तो उसमें रीवा-बिलासपुर ट्रेन की बोगियों का उपयोग हुआ। परिणामत: आये दिन रीवा-बिलासपुर ट्रेन का संचालन बिगड़ता रहा। अब अगले दो महीने उक्त समर स्पेशल चलने से रीवा-इंदौर ट्रेन की चाल बिगडऩे के आसार बन रहे हैं।