अलविदा 2024..इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया साल, ऐसा हुआ कमाल कि याद करेंगे रीवा वाले

वर्ष 2024 का साल रीवा के लोगों को भूले नहीं भूलेगा। इस साल ऐसे ऐसे काम हुए जिसकी उम्मीद भी किसी को नहीं थी। रीवा को एयरपोर्ट की सौगात मिली। देशभर के दिग्गज उद्यमी रीवा की धरती पर उतरे। इंडस्ट्री कान्क्लेव का आयोजन हुआ। 31 करोड़ के इन्वेस्टमेंट का खाका तैयार हुआ। सड़के, पार्क, ओव्हर ब्रिज, आईपार्क की सौगात मिली। गुजरात के साबरमती की तर्ज पर बने बीहर रिवर फ्रंट का लोकार्पण हुआ। और न जाने क्या क्या मिला। चिकित्सा के क्षेत्र में देश में रीवा का डंका बजा। किडनी ट्रांसप्लांट तक डॉक्टरों ने कर डाला। इससे आप वर्ष 2024 में रीवा की उड़ान का अंदाजा लगा सकते हैं। अब ऐसी ही विकास भरी उड़ान की उम्मीदें 2025 से भी है। इसी उम्मीद के साथ अगला कदम आने वाले साल की तरफ बढ़ाने जा रहे हैं।

अलविदा 2024..इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया साल, ऐसा हुआ कमाल कि याद करेंगे रीवा वाले

गुजरते साल में वह सब मिला जिसकी रीवा के लोगों ने उम्मीद लगा रखी थी
रीवा। वर्ष 2024 बीत रहा है। यह साल रीवा की तरक्की के लिए खास रहा। वर्ष 2024 का साल इतिहास बन गया है। इस साल ऐसे ऐसे काम हुए जो भुलाए नहीं भूलेगा। मप्र के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब देशभर के उद्यमी रीवा पहुंचे। 31 हजार करोड़ की उद्यमियों से डील हुई थी। इतना ही नहीं मप्र पीएम ने रीवा को मप्र के 6वें एयरपोर्ट की सौगात भी दी। हवाई सेवा शुरू होने से रीवा को पर्यटन और विकास के पंख लग गए। पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में भी काम हुआ। चिडिय़ाघर में मप्र का पहला और देश का दूसरा सबसे बड़ा वॉक इन एवियरी का शुभारंभ किया गया। साबरमती के तर्ज पर बीहर नदी के किनार 1600 मीटर लंबा रिवर फ्रंट का लोकार्पण किया गया। इतना ही नहीं 64 करोड़ की लागत से आईटी पार्क का भी निर्माण किया जा रहा है। आसमान से उतर कर यदि जमीन पर सड़क, पुल पुलियों की बात करें तो इसमें भी रीवा में कई कार्य हुए। सिरमौर चौराहा पर थर्ड लेग की सौगात मिली। चोरहटा से रतहरा बायपास के फोरलेन का काम भी इसी साल शुरू हो गया है। ऐसे कई काम है जिसके कारण वर्ष 2024 रीवा के लिए हमेशा यादगार साल के रूप में ही जाना जाएगा।


रीवा एयरपोर्ट की हुई शुरुआत
वर्ष 2024 में रीवा को एयरपोर्ट की सौगात मिली। 46 साल का इंतजार खत्म हुआ। मप्र को 6वां एयरपोर्ट मिला। विकास को पंख लग गए। पीएम नरेन्द्र मोदी ने विंध्यवासियों को रीवा एयरपोर्ट का शुभारंभ कर दिवाली का तोहफा दिया था। वहीं डॉ मोहन यादव ने भी तोहफा में इजाफा कर दिया था। विंध्यवासियों को रीवा से भोपाल तक का सफर सिर्फ 999 रुपए में किए जाने की घोषणा कर दी थी। शुभारंभ के साथ ही 19 सीटर विमान को भी हरी झंडी देकर भोपाल के लिए रवाना किया गया।
फ्लाई ओला की मिली थी सौगात
रीवा एयरपोर्ट के शुभारंभ के पहले ही रीवा से भोपाल के बीच हवाई सेवा की शुरुआत की गई थी। फ्लाई ओला ने 6 सीट प्लेन की शुरुआत की थी। पहले सिर्फ चार दिन ही फ्लाई ओला उड़ान भर रही थी। बाद में सप्ताह में 6 दिन सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। इससे विंध्य के लोगों को काफी राहत मिली है। पर्यटन को भी बढ़ावा मिला है।
1600 मीटर लंबा रिवर फ्रंट का हुआ शुभारंभ
वर्ष 2024 पर्यटन के हिसाब से भी विंध्य के लिए खास रहा। रीवावासियों को बीहर नदी के किनारे बने 1600 मीटर लंबे रिवर फ्रंट की सौगात मिली। मप्र के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने फीता काट कर रिवर फ्रंट का लोकार्पण किया था। इसके अलावा रिवर फ्रंट का अवलोकन भी किया। इस रिवर फ्रंट को करीब 25 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। यह रिवर फ्रंट साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर तैयार किया गया है। यह रीवा के लिए लोगों के लिए बड़ी सौगात से कम नहीं है।  बीहर रिवर फ्रंट के प्रथम चरण का निर्माण म.प्र. ग्रह निर्माण मंडल एवं अधोसंरचना विकास मंडल द्वारा 25 करोड़ रूपये की लागत से किया गया है। इसके तहत नदी के बांए तट में बाबा घाट से कोतवाली घाट तक 1600 मीटर लम्बे रिवर फ्रंट में ग्रेविटी बॉल, पाथवे ग्रीन टी एरिया का निर्माण किया गया है।
34 करोड़ की लागत से बन कर तैयार हुआ सिरमौर चौराहा फ्लाईओव्हर का थर्ड लेग
रीवा जिला के लोगों को एक और फ्लाईओव्हर की सौगात मिली। सिरमौर चौराहा पर बने फ्लाईओव्हर से थर्ड लेग बोदाबाग और विवि की तरफ निकाली गई। करीब 34 करोड़ की लागत से थर्ड लेग तैयार की गई। इसका शुभारंभ भी इसी साल किया गया। परिवहन के मामले में भी रीवा जिला उपलब्धियों के मामले में मालामाल रहा।
चोरहटा से रतहरा बायपास का निर्माण शुरू
वर्ष 2024 रीवा के लिए सड़क परिवहन के लिए भी खास रहा। चोरहटा से रतहरा बायपास टू लेन था। इसे फोरलेन करने की घोषणा केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री ने टनल की घोषणा के दौरान की थी। इसका टेंडर फाइनल होने के साथ ही चौड़ीकरण का काम भी शुरू कर दिया गया। 348 करोड़ की लागत से सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है।
विंध्य एक्सप्रेस वे का भी काम शुरू
रीवा से सीधी तक बनी सड़क का काम भी शुरू हो गया है। पहले यह सड़क टू लेन बनाई गई थी। अब इसे फोरलेन करने का काम भी शुरू हो गया है। इसके लिए भी भूमि अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया गया है। जमीन का चिन्हांकन कर लिया गया है। सिलपरा से सीधी तक सड़क को चौड़ीकरण किया जाएगा। विंध्य एक्सप्रेस वे के तहत 190 करोड़ की लागत से सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा।
रिंग रोड फेज 2 का काम शुरू
बेला से सिलपरा तक रिंग रोड फेज 2 का काम भी शुरू हो गया है। इस सड़क के निर्माण का काम पहले जिस ठेकेदार ने लिया था। वह काम छोड़कर भाग खड़ा हुआ। अब दोबारा से टेंडर के बाद काम शुरू किया गया है। हाल ही में डिप्टी सीएम ने इस मार्ग के निर्माण का भूमिपूजन भी किया था। इसका निर्माण करीब 200 करोड़ की लागत से किया जाएगा।
पहली बार रीवा में जुटे देशभर में नामी उद्यमी
रीवा में पहली बार उद्योगों को विंध्य में लाने के लिए रीजनल इंडस्ट्रियल कान्क्लेव का आयोजन किया गया। 1 हजार करोड़ के निवेश पर डील हुई। पतंजली, अडानी, डालमिया जैसी कंपनियों ने निवेश का वायदा किया हैै। सीएम से वन टू वन चर्चा कर प्रस्ताव दिया था। सीएम कानक्लेव के दौरान कई और भी घोषणाएं कर गए थे। उन्होंने  सिंगरौली और कटनी में कंटेनर डिपो बनाने और रीवा और सतना में नए औद्योगिक क्षेत्र एवं सिंगरौली, मऊगंज और मैहर जिलों में एमएसएमई के नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाने की घोषणा कर गए हैं। कान्क्लेव में मुख्यमंत्री ने रीवा में कॉलेज चौराहे में 50 हजार वर्गफिट में बनाए जा रहे 10 मंजिला आईटी पार्क का भी भूमिपूजन किया था। इसकी लागत 66.71 करोड़ रुपए है। रीवा के चोरहटा औद्योगिक केन्द्र को बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए मुख्यमंत्री ने औद्योगिक केन्द्र में विद्युत सब स्टेशन निर्माण का भूमिपूजन किया था। समारोह में रीवा और सतना में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एकेएस यूनिवर्सिटी सतना तथा पर्यटन विकास निगम के बीच समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। मुख्यमंत्री जी के समक्ष नगर निगम रीवा ने औद्योगिक केन्द्र चोरहटा को औद्योगिक जल की आपूर्ति के समझौते पर हस्ताक्षर किए।
विंध्य का सबसे बड़े पार्क की मिली थी सौगात
रीवा में 10 एकड़ में बने सबसे बड़े पार्क की सौगात भी इसी साल मिली थी। इसके शुभारंभ अवसर पर बालीवुड के गायब कैलाश खेर पहुंचे थे। उनकी आवाज सुनने के लिए भारी संख्या में पब्लिक पहुंची थी। अटल पार्क पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत किया गया है। इस पार्क के बनने से लोगों को घूमने फिरने के लिए बड़ी सुविधा मिली है।


4 करोड़ की लागत से बने वाक इन एवियरी की मिली सौगत
पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ी सौगात विंध्य के लोगों को मिली। 4 करोड़ की लागत से वॉक इन एवियरी का निर्माण कराया गया है। यहां लाखों रुपए के कीमत विदेशी पक्षियों को रखा गया है। इसका शुभारंभ डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने किया था। इस वॉक इन एवियरी में टहलते हुए भी पक्षियों को करीब से देखने का पर्यटक लुत्फ उठाते हैं।