राज्यपाल रीवा आएंगे, इस नए भवन का करेंगे लोकार्पण
12 दिसंबर को राज्यपाल रीवा आएंगे। निर्माणाधीन सर्किट हाउस का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के पहले तैयारियोंं का जायजा लेने शनिवार को डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला निरीक्षण करने सर्किट हाउस पहुंचे। अधिकारियों को पूरा काम 11 दिसंबर तक कम्प्लीट करने के निर्देश दिए हैं।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने सर्किट हाउस निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
रीवा। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने निर्माणाधीन रीवा सर्किट हाउस का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिये कि सभी शेष कार्य 11 दिसंबर तक पूरा किया जाना सुनिश्चित करायें। उन्होंने बताया कि आगामी 12 दिसंबर को महामहिम राज्यपाल द्वारा सर्किट हाउस का लोकार्पण प्रस्तावित है अत: सभी कार्य तय समय सीमा में पूरा करा लिये जाएं।
उल्लेखनीय है कि राजनिवास परिसर में नवीन सर्किट हाउस 2100 वर्ग मीटर में 6 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से निर्मित किया जा रहा है जिसमें 5 सुईट रूम तथा एक सामान्य रूम के साथ ही किचनए डायनिंग एरियाए लिफ्ट आदि का भी प्रावधान है। नवीन सर्किट हाउस के निर्माण में वास्तुकला को प्राथमिकता देते हुए ठहरने वाले अतिथियों की सुविधा के अनुरूप फर्निसिंग कार्य किया गया है। वाह्मय विकास कार्यों के साथ ही आकर्षक लान भी विकसित किया जा रहा है।