गोविंदगढ़ पुलिस ने पकड़ी 22 पेटी अवैध शराब, आरोपी ने खोले कई अहम राज
निपनिया दुकान की शराब अवैध रूप से गोविंदगढ़ थाना अंतर्गत तमरा में पैकारी के लिए भेजी जा रही थी। गोविंदगढ़ पुलिस ने तमरा गांव में दबिश देकर करीब 70 हजार रुपए कीमत की 12 पेटी अवैध शराब जब्त की है। गोविंदगढ़ पुलिस ने बताया कि मामले में निपनिया शराब दुकान के ठेकेदार और सेल्समैन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जो फरार है।
रीवा। मिली जानकारी के मुताबिक शराब ठेकेदार अपने दुकान के सेल्समैन की मदद से शराब भेजी थी। पर पुलिस ने सीधी जिले के चुरहट बॉर्डर से आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया है। मामले में आईपीसी की धारा 34(2) एवं आबकारी अधिनियम की धारा 109 के तहत प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है।
यह आरोपी पकड़ा गया
गोविंदगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिवा अग्रवाल ने बताया कि सोमवार की सुबह धीरेंद्र सिंह पटेल पुत्र वंशपति पटेल 25 वर्ष निवासी गोरा थाना अमरपाटन के कब्जे से अवैध शराब जब्त की है। गोमती की आड़ में शराब बेचते पुलिस ने उसे धर दबोचा। चर्चा है कि तस्कर निपनिया शराब दुकान से चुरहट थाने की सरहद से लगे तमरा में खेप भेजी थी। पुलिस ने आरोपी धीरेंद्र सिंह पटेल सत्तर हजार रुपए की 12 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है।
पकड़े गए आरोपी ने खोल दिए राज
पुलिस पूछताछ में आरोपी धीरेंद्र ने बताया कि वह अपने जीजा प्रभुनाथ पटेल के साथ मिलकर शराब बेंचता था। निपनिया शराब दुकान के सेल्समैन और मालिक जितेंद्र उर्फ जीतू सिंह उसे अवैध शराब उपलब्ध कराते थे। इसके बाद पुलिस ने सेल्समैन और ठेकेदार को भी प्रकरण में आरोपी बनाया है।