बाइक से जा रहे थे दादा और नाती, तभी काल बनकर आ गया ट्रक, ले ली एक की जान

रतहरा बाईपास में रविवार को एक दुखद हादसा हो गया। एक ट्रक काल बनकर आया और दादा-नाती को ठोकर मार दी। दादा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नाती बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस घटना के बाद मौके पर लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। जाम लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद लोग शांत हो गए। पुलिस ने ठोकर मारने वाले ट्रक को जप्त कर लिया है। वहीं चालक फरार है।

बाइक से जा रहे थे दादा और नाती, तभी काल बनकर आ गया ट्रक, ले ली एक की जान
हादसे के बाद लोगों ने लगाया जाम

रीवा। रीवा बाईपास में तेज रफ्तार वाहन लोगों की जान ले रहे हैं। कुछ दिन पहले ही इटौरा बाईपास में भी दर्दनाक हादसा हुआ था। इस हादसे ने एक परिवार को ही पूरी तरह से बर्बाद कर दिया था। पति-पत्नी, बेटा-बेटी सबकी मौत हो गई थी। इस हादसे को अभी कुछ दिन भी नहीं बीते थे कि रतहरा बाईपास में यह हादसा हो गया। दादा और पोते को एक ट्रक चालक की लापरवाही ने हमेशा के लिए एक दूसरे से जुदा कर दिया। जानकारी के अनुसार ओम नारायण विश्वकर्मा वर्तमान में सतना के सिद्धार्थनगर में परिवार के साथ रहते थे। वह नाती के साथ रीवा के सुरसा ग्राम जा रहे थे। सुरसा में ओम नारायण विश्वकर्मा के भाई रहते हैं। उन्हीं से मिलने नाती अंशुमान विश्वकर्मा के साथ जा रहे थे। रतहरा बाईपास में उन्हें एक तेज ट्रक ने ठोकर मार दी। ठोकर लगते ही दादा और नाती दूर फिका गए। इस घटना में मौके पर ही दादा की मौत हो गई। वहीं नाती बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया गया है हादसे के बाद ट्रक चालक भाग निकला। पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक जप्त कर लिया लेकिन चालक फरार हो गया। लोगों ने मौके पर जमकर हंगामा किया। जाम लगाने की कोशिश की। 

गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से मिल परिजनों का नंबर

एक्सीडेंट की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तलाश शुरू कर दी। गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से नाम और पता तलाशा गया। मोबाइल नंबर की मदद से परिजनों से संपर्क किया गया। उन्हें घटना की जानकारी दी गई। परिजनों से संपर्क होने के बाद ही दादा और नाती के का नाम पता चल पाया।