वोटरों को बांटने के लिए गुढ़ जा रहा था शर्ट और पैंट, एसएसटी ने पकड़ा

मतदाताओं को प्रभावित करने और लुभाने के लिए गिफ्ट बांटना शुरू हो गया है। गुढ़ विधानसभा में प्रत्याशियों को शर्ट और पैंट बांटने की तैयारी थी। इसके पहले ही खेप को एसएसटी की टीम ने पकड़ डाला। वैगनआर में बैग में शर्ट और पैंट भरे हुए थे। ड्राइवर के पास पक्का बिल तक नहीं था। टीम ने कपड़े जब्त कर कंट्रोल रूम में जमा करा दिया है।

वोटरों को बांटने के लिए गुढ़ जा रहा था शर्ट और पैंट, एसएसटी ने पकड़ा

REWA. ज्ञात हो कि नामांकन फार्म भरे जा चुके हैं। जिन्हें चुनावी मैदान पर उतरना है। उनके चेहरों से पर्दा भी हट गया है। दिग्गज पार्टियों के उम्मीदवार पहले ही फाइनल थे। निर्दलीय और कुछ छोटी पार्टियों के चेहरों का उजागर होना शेष था। नामांकन के बाद अब स्थितियां साफ हो गई हैं। वोटरों केा लुभाने का काम क्षेत्र में शुरू है। उम्मीदवारों ने जनसंपर्क के साथ ही लोगों को लुभावने वायदे और गिफ्ट बांटने भी शुरू कर दिए हैं। इन पर नजर रखने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीमें गठित की गई है। जगह जगह इन्हें तैनात किया गया है। गिफ्ट आइटम जैसी चीजों मिलने पर इन्हें जब्त करने के आदेश हैं। इसी तरह का गिफ्ट पैक सोमवार की रात गुढ़ की तरफ वैगरआर से ले जाया जा रहा था। एसएसटी टीम 2 गुढ़ को इस मामले में शक हुआ। गाड़ी रोक कर जांच की गई। गाडी में बैग थे। उन्हें खोलकर देखा गया तो उसमें शर्ट और पैंट भरे हुए थे। गिरती की गई तो शर्ट 110 और पैंट 60 की संख्या में निकले। इन कपड़ों की जानकारी जब गाड़ी में सवार लोगों से मांगी गई तो उपलब्ध नहीं कराया जा सका। बिल नहीं दे पाए। ऐसे में एसएसटी टीम ने शर्ट और पैंट दोनों को जब्त कर कंट्रोल रूम में जमा करा दिया है। डॉ हबीब खान, स्थैटिक गिनरानी दल क्रमांक दो गुढ़ ने बताया कि जांच के दौरान एक गाड़ी में कपड़े मिले हैं। इन कपडों का आर्डर और बिल नहीं दिखा पाए। जिसके कारण इन्हें जब्त करना पड़ा। किस पार्टी के लिए ले जाया जा रहा था। यह कह पाना मुश्किल है लेकिन आचार संहिता लगा हुआ है। ऐसे चीजों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उसी के तहत कार्रवाई की गई है।