रीवा से निकले थे 1.92 लाख के नकली नोट लेकर, मैहर में पकड़े गए जानिए आरोपियों ने क्या खोले राज
मैहर पुलिस ने नकली नोट के बड़े रैकेट का भांडाफोड़ किया है। यह नोट का जखीरा आरोपी रीवा से लेकर जबलपुर की तरफ जा रहे थे। आरोपियों को मैहर पुलिस ने धरदबोचा। नेशनल हाइवे में घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। एक फरार हो गया है। आरोपियों के पास से 200 और 100 रुपए के 1 हजार 13 नकली नोट बरामद किया गया है। कार जब्त की गई है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 389(ए) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। नकली नोट के साथ पकड़े गए दो आरोपी जबलपुर के और एक ग्वालियर का रहने वाला है।
मैहर और नादन देहात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, एक आरोपी की तलाश जारी
सतना। इस संबंध में सीएसपी मैहर राजीव पाठक ने बताया कि रविवार की रात सूचना मिली कि कार क्रमांक एमपी 20 सीई/1939 से नकली नोट की खेप लेकर चार युवक रीवा से होकर मैहर के रास्ते जबलपुर के लिए निकले हैं। सूचना के आधार पर मैहर और नादन देहात थाना की संयुक्त टीम को कार्रवाई के लिए भेजा गया। रविवार की देर रात मैहर थानान्तर्गत रेलवे ओवरब्रिज के नीचे नेशनल हाइवे -30 पर कार को पुलिस टीम ने रोका। इस दौरान कार में बैठा एक युवक भाग निकला। कार सवार तीन युवकों को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर तीनो के पास से 1 लाख 92 हजार 6 सौ रुपए कीमत के 1 हजार 13 नकली नोट मिले। आरोपियों के पास से जो नकली नोट मिले हैं वे 2 सौ और 100 रुपए के नोट हैं। नकली नोट की खेप लेकर तीनो जबलपुर जा रहे थे। नकली नोट के साथ तीन हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को पकडऩे की कार्रवाई में टीआई मैहर अनिमेष द्विवेदी, टीआई नादन देहात संजय दुबे के अलावा उप निरीक्षक महेन्द्र गौतम, प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, रविन्द्र दोहरे, आरक्षक अनूप तिवारी, चालक जय सिंह बागरी, रवि सिंह चौहान शामिल रहे।
पुलिस अभी और पूछताछ करेगी, बड़े खुलासे हो सकते हैं
सीएसपी श्री पाठक ने बताया कि नकली नोट के साथ पकड़े गए आरोपी सौरभ सिह तोमर पिता राघवेन्द्र सिंह तोमर निवासी पोरसा जिला मुरैना हाल धर्मवीर पेट्रोल पम्प के पीछे भिंड, अंकित कुशवाहा उर्फ गुडडू पिता नेतराम कुशवाहा निवासी गढापुर थाना गढा जिला जबलपुर, आशीष सिंह राजपूत पिता महेन्द्र सिंह राजपूत थाना सहपुरा जिला जबलपुर को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस के आवेदन पर तीनों आरोपियों को चार दिन की रिमांड पर मैहर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। रिमांड अवधि में आरोपियों से नकली नोट उपलब्ध कराने वाले स्त्रोत के बारे में पूछताछ कर पूरे रैकेट का पता लगाने का प्रयास किया जाएगा।
आदतन अपराधी निकले
नकली नोट के साथ पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पूर्व से कई आपराधिक प्रकरण् दर्ज हैं। सीएसपी मैहर श्री पाठक ने बताया कि आरोपी सौरभ ने मंडला जिले में सराफा कारोबारी की गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। सौरभ के विरुद्ध मंडला और ग्वालियर जिले में चार आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी अंकित के विरुद्ध जबलपुर में 32 अपराध दर्ज हैं और वह महाराष्ट: के नागपुर जिले के लूट के एक प्रकरण में फरार चल रहा है। श्री पाठक ने बताया कि फरार आरोपी जित्तू उर्फ जीतेन्द्र पटेल निवासी तिलवारा के पीछे भेड़ाघाट जिला जबलपुर की तलाश में पुलिस टीम के द्वारा संभावित जगह पर छापेमारी की जा रही है।