इटार पहाड़ के जंगल में मिली युवक की अधजली लाश, गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम

एक सप्ताह पहले घर से गायब हुए युवक की मंगलवार को गुढ़ थाना अंतर्गत इटार पहाड़ में अधजली लाश मिली। लाश मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई। शव में कीड़े तक लग गए थे। शव काफी पुराना बताया जा रहा है। शव मिलने के बाद गुस्साए परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। घंटो हंगामा मचा रहा। पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इटार पहाड़ के जंगल में मिली युवक की अधजली लाश, गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम

एक सप्ताह पहले लापता हुआ था युवक, मंगलवार को शव मिला
घंटो लगा रहा जाम, समझाइश के बाद मामला हुआ शांत
रीवा। बताया गया है कि मंगलवार की सुबह इटार पहाड़ के जंगल में ग्रामीणों ने अधजला शव देखा। इसकी सूचना गुढ़ थाना में दी गई। कुछ ही देर में थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंच गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया। इस दौरान मृतक की पहचान डढ़वा बांधी निवासी सतीष द्विवेदी उर्फ कराते पुत्र रमाकांत द्विवेदी 35 वर्ष के रूप में की गई। परिजनों को मौके पर बुलाया गया। परिजनों ने बताया कि 31 दिसंबर से युवक लापता था। जिसकी गुमशुदगी 2 जनवरी 2024 को गुढ़ थाना में दर्ज कराई गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस ने जिला मुख्यालय से एफएसएल टीम को बुलाया। टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर भौतिक साक्ष्य एकत्रित किया, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। जिसके तहत पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। शव का एसजीएमएच में पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया।
नये साल का जश्न मनाने निकला था युवक
परिजनों ने बताया कि सतीष 31 दिसंबर की शाम घर से नये साल का जश्न मनाने की बात कह कर निकला था। उसके साथ आसपास के कुछ युवक भी थे। इसके बाद से ही युवक का पता नहीं था। परिजन दो दिन तक तलाश किये, लेकिन जब पता नहीं चला तो 2 जनवरी को थाना पहुंच कर गुमशुदगी दर्ज कराये। लेकिन इसके बाद भी युवक का पता नहीं चल पाया था।


एक सप्ताह पुराना है शव
युवक का शव डिकम्पोज्ड हो चुका है। उसकी मौत संभवत: एक सप्ताह पहले यानी 31 दिसंबर की रात ही हो चुकी है। माना जा रहा है कि पार्टी के दौरान हुये विवाद में उसकी हत्या की गई और इसके बाद पहचान छिपाने के लिये आग के हवाले कर दिया गया। फिर शव को झाडिय़ों के बीच फेक दिया गया।
एक घंटे जाम रहा हाइवे
घटना से आक्रोशित परिजनों ने नेशनल हाइवे में चक्काजाम कर दिया। ऐसे में दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। परिजन हत्यारों को पकडऩे की मांग कर रहे थे। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। परिजनों से बात कर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन मान गये और जाम खुल सका।