दोस्तों संग मस्ती पड़ी भारी, नदी में मारी छलांग हो गया गायब
दोनों के साथ नदी में मस्ती भारी पड़ गए। तीन दोस्त नदी में नहाने गए थे। युवकों ने पानी में छलांग तो लगाया लेकिन एक लौट कर नहीं आया। पानी की धार में गायब हो गया। देर रात तक एनडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में लगी रही लेकिन सफलता नहीं मिली।
रीवा। जानकारी के अनुसार जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नीबा गांव से निकली महाना नदी में शुक्रवार की दोपहर तीन दोस्त नहाने पहुंचे। नदी के रपटा से युवकों ने छलांग लगाई इसी बीच एक युवक नदी के तेज बहाव में बह गया। घटना की जानकारी उसके दोस्तों ने ग्रामीण और परिजनों को दी थी। युवक के नदी में डूबने की सूचना आनन फानन में जवा पुलिस कोदी गई। जवा पुलिस ने जानकारी के बाद एसडीआरएफ टीम को जानकारी देते हुए रेस्क्यू शुरू करवाया, दो दिन से लगातार युवक को खोजने नदी में एसडीआरएफ और गोताखोर रेस्क्यू में लगे हुए है। शनिवार को दिनभर नदी में युवक की तलाश का प्रयास किया गया लेकिन नदी में पानी के तेज बहाव के चलते युवक की बॉडी नहीं मिल सकी। रविवार की सुबह एक बार फिर नदी में डूबे युवक ओमप्रकाश विश्वकर्मा निवासी नीबा की तलाश की जाएगी। थाना प्रभारी जवा गीतांजली सिंह ने बताया कि नदी में पानी के तेज बहाव के चलते आशंका है कि युवक का शव काफी आगे निकल गया है, रविवार को भी एसडीआरएफ की टीम सर्चिंग करेगी।
घर वाले बच्चों की तरफ थोड़ा दें ध्यान
पिछले पांच दिनों से जिलेभर में रिममिझ तो कहीं तेज बारिश हो रही है, नदी नाला उफान पर है, इसके बावजूद युवाओं की लापरवाही उनकी जिंदगी पर भारी पड़ रही है। गोविंदगढ़ के खंधो कुंड के साथ ही शहर के नाला में बहे युवक की मौत हुई तो वहीं रपटा पार करते समय साइकिल सवार वृद्ध भी नदी के तेज बहाव में बह गया था, जिनका शव बरामद किया गया था। कई बार युवाओं की मस्ती उनके जीवन पर भारी पड़ रही है। ऐसे में अभिभावकों को बच्चों की तरफ ध्यान देना होगा। उनके आने जाने पर नजर रखनी होगी। उन्हें समझाइश देनी होगी। खतरों के बारे में सचेत करना होगा।