5 बेटियां, 1 बेटा था पिता मजदूरी कर पालता था पेट, जमीन के विवाद में चचेरे भाई ने कर दी हत्या
जमीन के विवाद में भाई ही भाई का हत्यारा बन गया। जमीनी विवाद इतना बढ़ा कि चचेरे भाई ने भाई को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मारपीट में कई लोग घायल भी हुए हैं। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवा दिया है। वहीं घायलों का प्राथमिक उपचार पहले मऊगंज में किया गया। इसके बाद संजय गाध्ंाी अस्पताल रेफर कर दिया गया। देर रात आरोपियों और घायलों को लेकर पुलिस संजय गांधी अस्पताल पहुंची।

तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भाई का परिवार अब जेल में रहेगा
रीवा। जमीनी विवाद में चचेरा भाई रिश्ते के भाई के जान का दुश्मन बन गया। लाठी डंडा व धारदार हथियार से हमला कर आरोपियों ने युवक की जान ले ली। मंगलवार की शाम हुये इस खूनी संघर्ष में बीच बचाव करने आये एक पड़ोसी युवक को भी चोट आई है जिसे उपचार के लिये मऊगंज सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची मऊगंज पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर संदेहियों को हिरासत में लिया है। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। देर शाम तक मृतक का शव घर के समीप ही पड़ा हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले चचेरे भाई, उसकी पत्नी और पुत्र को हिरासत में ले लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मऊगंज जिले के दुअरा गांव स्थित साहू परिवार के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। दुअरा गांव में रहने वाला बाबूलाल साहू पिता लक्ष्मण साहू मजदूरी करता था। जिसका परिवार के ही चचेरे भाई से घर के समीप जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। मंगलवार के दिन मृतक बाबूलाल अपने घर के समीप दीवार निर्माण करा रहा था, इसी बात को लेकर चचेरा भाई डमरू साहू उसका पुत्र हिरण साहू एवं पत्नी उर्मिला साहू विरोध करने पहुंच गये। देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ गई कि आरोपियों ने बाबूलाल पर डण्डा व धारदार हथियार से हमला कर दिया। निर्दई चचेरे भाई का परिवार बाबूलाल को तब तक मारता रहा जब तक वह लहूलुहान होकर जमीन पर नहीं गिरा। कुछ देर में ही बाबूलाल ने दम तोड़ दिया। बताया गया कि खूनी संघर्ष के बीच बचाव में आए रामगोपाल साहू के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की जिससे उसके सर पर गंभीर चोट पहुंची है। जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर मऊगंज थाना प्रभारी राजेश पटेल पुलिस टीम के साथ पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचवाया वहीं संदेहियों को अपनी कस्टडी में लेकर पूरी घटना पर कार्रवाई की जा रही है।
पांच बेटियां और एक बेटा है, मजदूरी कर पालता था बच्चों का पेट
दुअरा गांव निवासी मृतक बाबूलाल अपने परिवार का एकलौता सहारा था। बताया जा रहा है कि वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। परिवार में वृृद्ध मॉ सहित छोटी-छोटी पांच बच्ची व एक पुत्र एवं पत्नी थी। बाबूलाल की हत्या के बाद अब मासूम बच्चों के अलावा बूढ़ी मां एवं पत्नी बेसहारा हो गये है। बेरहम परिवार के लोगों ने मामूली विवाद पर अपने ही खून का कत्ल कर दिया। घटना के बाद पूरे गांव में सनांका खिच गया। साथ ही भारी पुलिस बल मौके पर देर शाम तक मौजूद रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है, जो आसपास के लोगों से पूरी घटना की जानकारी ले रहे हैं।