विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर बेसबाल से किया था हमला, तीन महीने से था फरार अब जाकर पुलिस ने धरदबोचा
15 जून की रात को सिंधी कालोनी में बिजली सुधारने गए कर्मचारियों पर गोड़हर निवासी शुभम शर्मा ने दोस्तों के साथ हमला कर दिया था। बेसबाल के डंडे से पीटा गया था। इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाना में दर्ज की गई थी। इस मामले में पुलिस ने तीन महीने बाद शुभम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
हमलावर के घर पर विद्युत विभाग ने मारा था धावा, मीटर, केबिल तक उखाड़ दिया था
रीवा। मिली जानकारी के अनुसार शहर संभाग के लाइन स्टाफ मनभरण कुशवाहा पिता रामखिलावन कुशवाहा उम्र 61 वर्ष निवासी कंजी थाना सेमरिया अपने हमराह स्टाफ कृष्ण केशव वर्मा, रामजी दहिया, राजमणि विश्वकर्मा के साथ सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी।पुलिस में शिकायत में बताया था कि 15 जून को शहर संभाग में उनकी फ्यूज काल में ड्यूटी रात्रि 12 बजे से सुबह 8 बजे तक सीढ़ी वाले वाहन क्रमांक एमपी 17 जेडसी 9954 में सहायक लाइनमैन कृष्ण केशव वर्मा, हेल्पर रामजी दहिया, ड्राइवर राजमणि विश्वकर्मा के साथ लगाई गई थी। विद्युत कार्यालय अमहिया गल्ला मंडी में रात करीब 1 बजे मोबाइल पर सूचना मिली कि रानी तालाब सिंधी कॉलोनी गेट नंबर चार के सामने ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ गया है। केबिल भी जल गई है । जिसके कारण लाइट बंद है । शिकायत मिलने के बाद मौके पर सुधार के लिए पहुंच गए। करीब 1.30 बजे एक बलेनो कार क्रमांक एमपी 17 सीसी 6397 उनके पास आकर रुकी। कार में चार बदमाश सवार थे। कार रोकने के बाद कार सवार बदमाशों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों से अभद्रता शुरू कर दी । गाली गलौज करने लगे । इसके बाद विद्युत कर्मचारियों ने इसका विरोध किया। जिसके बाद बदमाश बेसबाल का डंडा कार से निकाल लाए और हमला कर दिया था। मारपीट में कर्मचारियों को गंभीर चोट आई थी। घटना के बाद आधी रात को विद्युत विभाग शहर संभाग के वरिष्ठ अधिकारी सिटी कोतवाली थाना पहुंचे थे। सिटी कोतवाली थाना में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने इस मामले में बलेनो कार क्रमांक के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने भादवि की धारा 353, 332, 188, 294, 323, 506 और 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया था। इसी मामले में शुभम शर्मा पिता अनिल कुमार शर्मा निवासी गोड़हर कई दिनों से फरार चल रहा था। इसे सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि शुभम शर्मा का नाम सामने आने के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने घर पहुंच कर मीटर और केबिल भी उखाड़ दी थी।