छत्तीसगढ़ से रीवा बाइक में ला रहे थे गांजा, पकड़े गए
रीवा के दो युवक छत्तीसगढ़ से बाइक में गांजा लाद कर आ रहे थे। रास्ते में बसना पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। करीब 4 लाख का गांजा दोनों आरोपियों के पास से बरामद किया गया है। रीवा नशे का गढ़ बन गया है। यहां लोग इन्हीं मादक पदार्थों की बिक्री कर करोड़ों कमा रहे है। इसी अवैध करोबार और जल्द पैसे कमाने के फेर में युवा घिर गए हैं। दोनों युवक भरी इसी फेर में पकड़े गए।
रीवा। विदित हो कि लंबे समय से गांजा का अवैध कारोबार इस मार्ग से हो रहा है। चुनाव के पहले बार्डर में पुलिस की सख्ती को देखते हुए तस्करों ने आवाजाही कम की थी, लेकिन चुनाव संपन्न होते ही एक बार फिर अवैध नशा कारोबार से जुड़े तस्करों ने अपना मूवमेंट तेज कर दिया है। बीती रात छत्तीसगढ़ की बसना पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक से गांजा की बड़ी खेप ले जा रहे रीवा के दो युवको को गिर तार किया है, पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने बीस लाख रूपए का करीब 40 किलो गांजा जप्त किया है। साथ ही बाइक भी पकड़ी गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर की है।
रेसर बाइक से लाया जा रहा था गांजा
पुलिस की चेकिंग देख बाइक सवार बदमाश बाइक छोड़कर भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पुलिस ने धर दबोचा है, बताया गया कि दोनों आरोपी रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र के रहने वाले है, पुलिस ने मौके से बाइक क्रमांक एमपी 17 एमवाय 2266 को जप्त किया साथ ही आरोपी आर्दश पटेल उर्फ उमेश पेटल पिता राजेंद्र पटेल 22 वर्ष निवासी नौढिय़ा देवतलाब मऊगंज व संतोष साकेत उर्फ बिटउु साकेत पिता कंताली साकेत को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से सफेद रंग के दो पैकेट में कुल 40 किलो गांजा बरामद किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत बीस लाख है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से उक्त गांजा के सरगनाओं तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
शहर से लेकर गांव तक तेज हुआ कारोबार
चुनावी शोरगुल थमते ही शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक अवैध नशा का कारोबार इस समय फिर तेज हो गया है, विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में तस्कर अवैध नशीली कफ सिरप, गांजा व शराब की तस्करी तेज कर दिए है, तो वहीं शहर के कबाड़ी मोहल्ला, बिछिया, समान सहित इलाकों में एक बार फिर अवैध नशे का कारोबार तेज हो गया है।