शासकीय कन्या शिक्षा परिसर के छात्रों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में गुरुवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। डॉक्टरों की टीम ने छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित की। पैथालॉजी की टीम ने कई तरह की जांच भी की।
REWA.गुरुवार को शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में विभिन्न स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रभाकर तिवारी, अधीक्षक श्रीमती रीता त्रिपाठी एवं विद्यालय की महिला शिक्षक श्रीमती मीनाक्षी सिंह, सुचिता शुक्ला, संध्या सिंह , अंजली मिश्रा, अर्चना मिश्रा, पूजा द्विवेदी , साधना जायसवाल एवं विद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षक धर्मराज सिंह , रविराज पटेल उपस्थित रहे। स्वास्थ्य शिविर में आजादी के अमृत महोत्सव 75 वर्ष के उपलक्ष में डिवाइन पैथोलॉजी की टीम के सदस्यों ने छात्रों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में डॉक्टर तान्या महिंद्रा एवं डॉ अपूर्ण महिंद्रा ने बच्चों की जांच रिपोर्ट देखकर दवाइयां भी दी। दंत चिकित्सक डॉक्टर अंकित सिंह ने छात्राओं के दांत और मुख का परीक्षण कर निशुल्क दंत परामर्श दिया। शिविर में उपस्थित रहे संध्या प्रभात योग केंद्र के प्रशिक्षक संध्या प्रभात तिवारी ने जीवन में योग का महत्व, योग से चिंता तनाव वजन कम करने एवं स्मरण शक्ति को बढ़ाने से शरीर स्वस्थ रखने के बारे में बताया। डिवाइन लैब टीम ने हीमोग्लोबिन, शुगर, ब्लड ग्रुपउ की नि: शुल्क जांच की। वजन एवं डायटीशियन परामर्श देकर शरीर को स्वस्थ रखने के बारे में मुफ्त परामर्श दिया गया।