हृदय विदारक घटना: तालाब में नहाने गईं थी तीन मासूम बहनें, डूबने से हो गई मौत
शनिवार को हृदय विदारक घटना घट गई। मऊगंज थाना अंतर्गत तालाब में नहाने गई तीन मासूम बहने डूब गईं। डूबने से उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
रीवा। मिली जानकारी के अनुसार घटना मऊगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रकरी में पचपहरा गांव का है। यहां गांव में ही बांध बना हुआ है। सुबह मनोज साकेत की 9 वर्षीय बेटी, रामनिवास की 8 और 10 वर्षीय बेटियां तालाब में नहाने गईं थी। इस तरफ किसी का ध्यान ही नहीं गया और तालाब की गहराई में चली गई। तीनों बहने पानी में डूब गईं। जब गांव वालों की नजर इस तरफ पड़ी तब तक देर हो चुकी थी। गांव में हल्ला मच गया। तीनों बहनों को तालाब से निकाल कर आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों बहनों को मृत घोषित कर दिया है। इन तीनों बहनों में दो सगी बहने हैं। इस घटना से गांव में मातम पसर गया है।
खाद्यान्न लेने गया था परिवार
घटना के संबंध में पीडि़त परिजनों ने बताया कि सरकारी राशन की दुकान में खाद्यान्न लेने वो गए हुए थे, बालिकाएं घर में अकेले थीं, रोजाना की तरह वो तालाब नहाने गईं थीं जहां हादसे का शिकार हो गईं। सूचना मिलते ही घटना स्थल में आईपीएस थाना प्रभारी अंकित सोनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे वहीं जनपद सदस्य कवि तिवारी सरपंच प्रतिनिधि अनिल सिंह भी घटनास्थल पर मौजूद रहे । गांव में एक साथ तीन मासूम बालिकाओं की मौत से मातम का माहौल रहा।
पिता परदेश में करते हैं नौकरी
जानकारी दी गई कि 2 सगी बहनों के पिता रामनिवास साकेत हैदराबाद में नौकरी करते हैं, वहीं 1 के पिता भोपाल में जीवकोपार्जन के लिए मजदूरी के लिए रहते थे। घटना की जानकारी के बाद वे सभी रवाना हो गए हैं, जिससे उनका अंतिम संस्कार नहीं किया गया है। घटना के बाद कांगे्रस नेत्री सीमा जयवीर सिंह ने नर सेवा नारायण सेवा के वाहन से पीडि़त परिवार के घर भेजा। बताया गया कि तीनों का अंतिम संस्कार रविवार को प्रयागराज में कराया जाएगा।